राम के जन्म स्थान में परिवर्तन संभव नहीं, मंदिर बनना भी तय: स्वरूपानंद सरस्वती
रिपोर्ट: प्रीतम दुबे
शंखनाद डेस्क :वाराणसी में चल रही धर्म संसद में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि मुस्लिमों को चाहिए कि वे खुद ही राम जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंप दें। इस दौरान स्वरूपानंद ने मोदी और योगी सरकार पर भी निशाना साधा।कशी में चल रही धर्म संसद के अंतिम दिन मंगलवार को बतौर परम धर्माधीश शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि मुस्लिमों को स्वयं राम जन्मभूमि हिंदुओं को सौंप कर मंदिर बनाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राम के जन्म स्थान में परिवर्तन संभव नहीं है और मंदिर बनना भी तय है। धर्म संसद में तीसरे दिन भी राम मंदिर मुद्दा छाया रहा। हर प्रतिनिधि राम मंदिर पर अपना अभिमत रखने को आतुर दिखा।