11 हजार करोड़ के घोटालेबाज नीरव मोदी का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जुड़े हैं तार

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

मुंबई:  11 हजार करोड़ के घोटालेबाज नीरव मोदी की ज्वैलरी प्रियंका चोपड़ा, काजोल,  निम्रत कौर, लीजा हेडन और काजोल तक सभी एक्ट्रेसेस दिख चुकी हैं। उनके ज्वैलरी ब्रैंड के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां ऐड करती थीं। नीरव मोदी की डायमंड ज्वैलरी में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार्स भी नजर आएं। इनमें फिल्म '50 शेड्स ऑफ ग्रे' की एक्ट्रेस डकोटा जॉन्सन, 'टाइटैनिक' की रोज यानी केट विंसलेट और विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल रह चुकीं रोजी हंटिंगटन-व्हिटले भी दिख चुकी हैं। एक तरफ 2016 में नीरव ब्रैंड से जुड़ीं प्रियंका ऐड का भुगतान ना करने पर कॉन्ट्रेक्ट कैंसल करने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर पूछा कि 2011 के इतने बड़े लोन की अब तक जांच क्यों नहीं हुई? वहीं, इसके आगे ऋषि कपूर ने कहा कि कपाट से और कई कंकाल निकलने बाकी हैं.
गौरतलब है कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से करीब 11,300 करोड़ रु. के लोन से जुड़े केस में फंसे हुए हैं। इसे देश में अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला बताया जा रहा है। नीरव मोदी ने 2010 में अपने नाम से डायमंड कंपनी बनाई थी। वे मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे दो बड़ी डायमंड कंपनियों के मालिक हैं, एक का नाम फायरस्टार डायमंड कंपनी है और दूसरी नीरव मोदी डायमंड कंपनी है। उनके देश-विदेश में कई बड़े स्टोर हैं, उनकी कंपनी अरबों का कारोबार करती है। यही नहीं 2017 में फोर्ब्स की लिस्ट में 84वें सबसे रिच इंडियन हैं। भारत के अलावा उनकी रूस, अर्मेनिया और दक्षिण अफ्रीका में मैन्युफैक्चरिंग इकाई हैं।


Create Account



Log In Your Account