ममता कुलकर्णी और ड्रग माफिया विक्कीी गोस्वाुमी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

रिपोर्ट: ramesh pandey

तर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया विक्कीथ गोस्वासमी और उसकी सहयोगी और अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ मुंबई से सटे ठाणे की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट गैर-कानूनी तरीके से एफेड्रिन का बिजनेस करने के केस में जारी किया गया है. ठाणे पुलिस ने पिछले साल सोलापुर से करीब 2000 करोड़ रुपए की ड्रग जब्त की थी. ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वा0मी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों इस वक्त भारत से बाहर हैं. जिला न्याहयाधीश एचएम पटवर्धन ने सोमवार को ममता और विक्कीी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. दरअसल ठाणे पुलिस ने पिछले साल महाराष्ट्र के सोलापुर में एवोन लाइफसाइंस पर छापा मारा था, जहां पुलिस ने दो हजार रुपये करोड़ के कीमत के करीब 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था. ठाणे पुलिस का कहना है कि एफेड्रिन सोलापुर के एवोन लाइफसाइंस से केन्याा में विक्की गोस्‍वामी के नेतृत्वो वाले मादक पदार्थ गिरोह को भेजा जानेवाला था. वहीं पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर अहमदाबाद में बीता. विक्कीब का परिवार आज भी यहीं रहता है. साल 1997 में दुबई पुलिस ने ड्रग्स. रखने के आरोप में विक्कीआ को गिरफ्तार किया था. उसे 25 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि 5 सालों बाद विक्की गोस्वामी रिहा कर दिया गया था.. बताया जाता है कि जेल से रिहाई के बाद वो ममता कुलकर्णी के साथ केन्यान चला गया था.


Create Account



Log In Your Account