वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल 15 खिलाड़ियों की सूची में शामिल अप्रत्याशित नामों में स्टुअर्ट बिन्नी का नाम शामिल है। बिन्नी लंबे समय से टीम इंडिया से जुड़े नहीं रहे हैं और उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर को खेला था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर पिछले साल ही शुरू किया था। 30 साल के इस उभरते आलराउंडर को अपने करियर में अभी तक सिर्फ 6 वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह बहुत शानदार नहीं रहे हैं। हालांकि उन्होंने पिछले साल ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच में 4 रन देकर 6 विकट लेकर वनडे में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा था। उनके चयन को 2 कारणों से अप्रत्याशित माना जा सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जहां की पिच तेज होती हैं वहां उनकी उन्हें गेंदबाजी में कामयाबी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है, उनकी गेंदबाजी में वो जान नहीं दिखती जिसमें वह विकेट झटक सकें। दूसरा यह कि वह बल्लेबाजी में भी बहुत प्रभावी नहीं रहे हैं अपने 6 मैचों में महज 40 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 25 रन रहा है।