नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर की बात, नेपाल आपदा को ले भारत की भूमिका को सराहा

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर नेपाल में राहत को लेकर पीएम मोदी की भूमिका की तारीफ की। मोदी ने नवाज शरीफ से कहा कि सार्क देशों में आपदा से निपटने के लिए साझा नीति की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात हुई। उन्होंने भारत के अलग-अलग हिस्सों में मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना जतायी। दूसरे ट्वीट में पीएम ने लिखा कि नवाज शरीफ ने नेपाल में भारत द्वारा किये जा रहे राहत और बचाव अभियान की भी तारीफ की। उनकी इन बातों के लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं। मोदी ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि मैंने नवाज शरीफ का सुझाव दिया कि सार्क देशों में आपदा से निपटने के लिए साझा नीति की जरूरत है। प्रधानमंत्री शरीफ ने इस विचार की सराहना की और बताया कि हमें इस पर पहल करनी चाहिए। पीएम ने लिखा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और मैंने बेमौसम बारिश और फसला पर हुए इसके प्रतिकूल प्रभाव पर भी चर्चा की। आपको बता दें कि पिछले वर्ष पाक अधिकृत कश्मीर में बाढ के समय भारत की मदद की पेशकश पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था, लेकिन अब नेपाल आपदा को देख पाक पीएम के तेवर अब बदल गए हैं। इससे पहले 2005 में भी आए भूकंप और बाढ़ के समय पाकिस्तान ने भारत की पेशकश ठुकरा दी थी।


Create Account



Log In Your Account