Monday, 30 December 2024, 2:26:43 pm

वाजपेयी के जन्म्दिन पर भारतीय भाषा में शुरू होगा डोमेन

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रस्तावित सुशासन दिवस को लेकर सबसे ज्यादा तैयारियां कर रहा है। इस दिन मंत्रालय की तरफ से कई तरह के कार्यक्रमों व योजनाओं का शुभारंभ होगा। इस दिन मंत्रालय करीब दस तरह के कार्यक्रमों की शुरूआत करेगा। इसमें गुजराती, बांग्ला और मणिपुरी भाषा में डोमेन की शुरूआत की जाएगी जिससे तीनों भाषाओं में इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। यह डोमेन डॉट भारत नाम से होगा। इस नाम से देवनागरी लिपि के लिए डोमेन की शुरूआत हो चुकी है। माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में रोजगार के लिए 50 हजार युवाओं को तैयार करने के लिए भी एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह काम आइआइटी और आइआइएससी के सहयोग से होगा। संचार मंत्रालय ई-गवर्नेस को बढ़ावा देने को सरकारी अधिकारियों की क्षमता को बढ़ावा देने और उनमें प्रतिस्पद्र्धा को बढ़ावा देने को ई-गवर्नेस कंपीटेसी फ्रेमवर्क लागू किया जाएगा। इस फ्रेमवर्क से सरकारी अधिकारी किस तरह से योजना बनाते हैं और उसे किस तरह से लागू करते हैं, इसका सही आकलन किया जा सकेगा। मोबाइल फोन की एक पहचान उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करने पर एक रिपोर्ट भी इस दिन जारी किया जाएगा। मोबाइल फोन को पहचान उपकरण के तौर पर इस्तेमाल को लेकर सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के भीतर काफी काम हो रहा है। इस दिन सरकारी संचार कंपनी बीएसएनएल की तरफ से कुछ नई सेवाओं की शुरूआत होगी। अगले चार वर्षो में 42.5 लाख लोगों को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाने का अभियान भी इसी दिन शुरू हो रहा है। चार लाख लोगों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा जो देश भर में डिजिटल साक्षरता के मिशन को आगे बढ़ाएंगे।


Create Account



Log In Your Account