पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि गांधी मैदान में आयोजित भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की विराट रैली पूरी तरह फेल हो गयी| इस रैली में तेजस्वी यादव का भाग नहीं लेना इस बात का संकेत है कि कन्हैया और तेजस्वी में जंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कन्हैया बड़ा राष्ट्रद्रोही है जिसने ‘‘भारत की बर्बादी जंग हमारी जारी रहेगी- भारत तेरे टुकड़े होंगे सौ-सौ’’ के नारा से साबित किया है वहीं तेजस्वी 27 वर्ष की उम्र में 27 से अधिक सम्पतियों के मालिक बनकर बड़ा भ्रष्टाचारी का तगमा लगा लिया है। दोनों में प्रतिस्पर्धा हो गयी है, कौन कितना बड़ा देशद्रोही तथा बड़ा भ्रष्टाचारी है ।
दूसरी तरफ मंच पर अन्य दलों के बड़े नेताओं गुलाम नबी आजाद, शरद यादव, दीपांकर भट्टाचार्य सहित तमाम नेताओं के बाद अंत में कन्हैया का भाषण कराकर उन सभी नेताओं को औकात बता दिया जिन्हें शर्म करनी चाहिए। यह सभा मुख्य रूप से कन्हैया को लाॅचिंग करने के लिए था जो पूरी तरह से विफल हो गयी । जितने लोग मंच पर थे उस अनुपात में सभा में लोग नहीं थे, तेजस्वी को इस बात का अन्दाजा हो गया था इसलिए उसने रैली को ठेंगा दिखा दिया ।