सात जिले में पथ निर्माण के लिए 182.79 करोड़ मंजूरः नन्द  किशोर

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि विभाग की निविदा समिति ने सात जिले की सात महत्त्वपूर्ण योजना के लिए 182.79 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 60 कि॰मी॰ पथांष लम्बाई में सड़कों का उन्नयन व विकास किया जायेगा।

श्री यादव ने आज यहां बताया कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए समिति ने जिन जिले की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है उनमें भभुआ, शेखपुरा, पूर्णिया, दरभंगा, पश्चिमी चम्पारण, जहानाबाद और मधुबनी जिला शामिल हैं।

स्वीकृत योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि भभुआ में नेषनल हाइवे 219 से चैनपुर- बिऊर-जी॰टी॰ रोड भाया दतियाँव-कुड़ासन-महेसुआ-नराँव पथ के लिए 11.81 करोड़, शेखपुरा जिलें में बेलोनी-घाट कुशुम्भा पथ के लिए 04.45 करोड़, पूर्णिया जिलें में धमदाहा (नेहरूचैक) से बिहारीगंज सीमा भाया बड़हरा कोठी रोड के लिए 83.42 करोड़, दरभंगा जिले में बेनीपुर के अलीनगर से नदियामी पथ के लिए 03.48 करोड़, पश्चिमी चम्पारण जिले में बेतिया के मझौली से रमपुरवा रोड को सिंगल से इन्टरमीडिएट लेन करने के लिए 25.49 करोड़, जहानाबाद जिले में बन्धुगंज-भरथुआ-सुकियामा रोड के लिए 14.38 करोड़ और मधुबनी जिल में परसा से अखाड़ाघाट पथ के लिए 39.83 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है।

श्री यादव ने बताया कि स्वीकृत योजना के तहत सड़क का चैड़ीकरण व मजबूतीकरण के साथ-साथ पथ निर्माण व जीर्णोद्धार से संबंधित विविध कार्य किये जायेंगे। इन योजनाओं को 6 से 24 माह के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। निविदा प्रक्रिया में खुलापन एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उदेश्य निविदा समिति के सभी निर्णय को विभागीय वेवसाइट पर भी अपलोड किया गया है।


Create Account



Log In Your Account