पटना.सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने और राबड़ी आवास पर छापेमारी के बाद लालू परिवार मुश्किलों से जूझ रहा है। बीजेपी के नेता तो पहले से ही आए दिन बेनामी संपत्ति मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन में सहयोगी पार्टी जदयू भी हमलावर हो गई है। चारों ओर से हो रहे हमलों से बचाव के लिए लालू परिवार ने भगवान भोले की शरण ली है। घर में हो रहा रुद्राभिषेक... सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर राजधानी के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में भगवान शिव को खुश करने के लिए खास पूजा की जा रही है। सोमवार सुबह पीली धोती पहने कुछ पंडित लालू के घर पहुंचे। इन्हें रुद्राभिषेक पूजा के लिए बुलाया गया था। लालू, राबड़ी, तेज प्रताप, तेजस्वी समेत पूरा परिवार आज भोले की भक्ति में डूबा है। रुद्राभिषेक से प्रसन्न होते हैं शिव? धार्मिक मान्यता के अनुसार इनसान अपने जीवन में जितने पाप करता है उसे उसी अनुसार दुख भोगना पड़ता है। रुद्राभिषेक से इनसान द्वारा किए गए पाप जलकर भस्म हो जाते हैं। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और साधक को शुभाशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान भोले अपने भक्त के सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।