योगी आदित्यनाथ ने कहा, योग से जिसे परहेज है वह हिंदुस्तान छोड़ दें

रिपोर्ट: साभार

वाराणसीः भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने योग का विरोध करने वाले को भारत छोड़ने के लिए कहा है. योगी आदित्यनाथ ने योग की महत्ता बताते हुए इसके इतिहास पर भी चर्चा की उन्होंने कहा, सबसे बड़े योगी भगवान शंकर हैं उनसे योग की शुरुआत होती है और इसे ऋषियों ने आगे बढ़ाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, हिंदुस्तान में महादेव का वास है जिसे योग से परहेज है वो लोग हिंदुस्तान छोड़कर जा सकते हैं. उक्त बातें योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा मंदिर के रंजित सिंहासन महोत्सव के समापन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, योगी आदित्यनाथ ने सूर्य नमस्कार भी योग है इससे मन शुद्ध होता है. सुर्यदेव बगैर भेदभाव के सबको एक नजर से देखते हैं जिन्हें इससे परहेज है समुद्र में डूब जाए या अंधेरी कोठरी को ठिकाना बना लें आदित्यनाथ ने मुसलमानों के विरोध का मुद्दा उठाते हुए कहा, विश्व के 163 देश योग दिवस का समर्थन कर रहे हैं. इन देशों में 45 मुस्लिम देश भी शामिल है जब उन्हें योग से कोई समस्या नहीं है तो फिर भारत के मुसलमानों को इसमें क्या आपत्ति है.


Create Account



Log In Your Account