19 से 21 जुलाई 2018 तक तीन दिवसीय इण्डियन डीजे एक्सपो 2018 का आयोजन पुनः नई दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रस्तावित है| यह एक्स्पो प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इण्डिया एवं मेक इन इण्डिया अभियान को अपना समर्थन प्रदान कर रहा है। इस एक्सपो का मुख्य मकसद छोटे एवं मध्यम उद्यमों को समर्थन देना तथा भारत में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है।
इण्डियन डीजे एक्सपो 2018 में लगी प्रदर्शनी में म्युज़िक प्रोडक्शन, एन्टरटेनमेन्ट टेकनोलोजी एवं इवेन्ट प्रोडक्शन से सम्बन्धित आधुनिक तकनीकों और रूझानों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम एक बार फिर से इस क्षेत्र में मौजूद कारोबार के नए एवं बड़े अवसरों तथा भावी निवेश की सम्भावनाओं पर रोशनी डालेगा।
कार्यक्रम का आयोजन बीटरूट्स एक्सपो एण्ड पब्लिकेशन्स के द्वारा किया जा रहा है। प्रदशर्नी भारत के एंटरटेनमेन्ट कारोबार के लिए एक एग्रीगेटर की भूमिका निभाएगी। प्रगति मैदान, नई दिल्ली, भारत के हॉल संख्या 7 में 19-21 जुलाई 2018 से आयोजित इस प्रदशर्नी में भारत के अग्रणी प्रो ऑडियो, पीए, लाइटिंग एवं एलईडी डिस्प्ले निमार्ता और वितरक हिस्सा लेंगे। इण्डियन डीजे एक्सपो 2018 अपने शानदार फ्लोर पर डीजे गियर, स्टुडियो गियर, क्लब एण्ड टूरिंग साउण्ड, पीए, स्टेज गियर, एंटरटेनमेन्ट लाइटिंग, डिस्प्ले, वीडियो और प्रेजे़न्टेशन समाधानों का प्रदश र्न करेगा। इण्डियन डीजे एक्सपो उन सभी पहलुओं पर रोशनी डालेगा जो एक डीजे 1⁄4 परफोर्मर, कलाकार 1⁄2 को अच्छे परफॉर्मेन्स के लिए चाहिए होती है, साथ इस कारोबार से जुड़े सभी क्षेत्रों पर भी प्रकाश डालेगा|