पटना : बिहार राज्य मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक एवं फिशकोफेड नई दिल्ली के निदेशक ऋषिकेश कश्यप निषाद ने बोरिंग कैनाल रोड स्थित कार्यालय मीन भवन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है| कॉफ्फेड कार्यालय में आयोजित शोक सभा में मौन धारण कर ऋषिकेश कश्यप सहित कार्यालय कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की|
इसके पूर्व दिल्ली से पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर जब स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण निषाद का पार्थिव शरीर पहुंचा तो अपने पुरोधा को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा| ऋषिकेश कश्यप ने भी स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी|
ऋषिकेश कश्यप ने अपने शोक संवेदना में कहा कि निषाद समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक नेतृत्व के लिए उन्हें हमेशा याद किया रखा जाएगा| उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के साथ ही सर्व समाज के उत्थान के लिए अपने जीवन काल में वे सदैव प्रयत्नशील एवं संघर्षरत रहें| मार्गदर्शक रहे कैप्टन जय नारायण निषाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से निषाद समाज को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी|
शोक सभा में अजय कुमार आनंद, विजय शंकर मुरारी, राजेश कुमार झा, मीडिया प्रभारी जयशंकर, राकेश कुमार, अमरजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, आरती कुमारी, दीपक कुमार, गुड़िया कुमारी, रूबी बेगम, गुड़िया बेगम सहित अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थें|