नितीश कुमार देंगे इस्तीफ़ा, भाजपा-जेडीयू के बीच पुनः होगी भिड़ंत : तेजस्वी यादव

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है| खुद को जनता का हितैषी बताने और अपने विरोधियों को चारो खाने चित करने की जद्दोजहद में जुटे तमाम राजनैतिक दलों के नेता हर हथकंडे अपना रहे हैं| चुनावी समर में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त हुआ यह तो 23 मई को परिणाम सामने आने के बाद ही तय होगा लेकिन अपने गठबंधन और पार्टी की जीत को लेकर सभी नेता वह चाहे महागठबंधन के हो या एनडीए के आश्वस्त दिख रहे है और लगातार वे अपने विरोधी को आइना दिखाने में जुटे हैं|

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहाँ महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है वही कृषि मंत्री व भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा है कि इस बार भी एनडीए का परचम लहराएगा और महागठबंधन की लुटिया डूबनी तय है|

वही बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 23 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद भूचाल आनेवाला है, एक तरफ जहाँ नितीश कुमार इस्तीफ़ा देंगे तो वही दूसरी और भाजपा-जेडीयू के बीच पुनः भिडंत देखने को मिलेगी


Create Account



Log In Your Account