नयी दिल्ली : दिग्गज क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर का मानना है कि नियमों में बदलाव और टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण 50 ओवरों का आगामी विश्व कप पिछले टूर्नामेंटों से भिन्न होगा. रिकार्ड छह विश्व कप में भाग लेने वाले तेंदुलकर ने कहा, निश्चित तौर पर 2015 का विश्व कप थोड़ा भिन्न होगा. यह बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी और महत्वपूर्ण होने जा रहा है. नियमों में बदलाव किया गया है और टी20 ने क्रिकेट को बदल दिया है. अब बल्लेबाजी की नयी शैलियां आ रही है. तेंदुलकर इस बार विश्व कप के दौरान एक नयी भूमिका में नजर आयेंगे. उन्होंने इस क्रिकेट महाकुंभ के दौरान खेल पर गहन विश्लेषण करने के लिए आजतक और हेडलाइन्स टुडे के साथ करार किया है. तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह भारत की 2011 की विश्व चैंपियन टीम के सदस्य थे. भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर के करोड़ों प्रशंसकों को भले ही मैदान पर उनकी कमी खलेगी लेकिन उन्हें इस महान क्रिकेटर की टिप्पणियां सुनने को मिलेंगी. इन समाचार चैनलों के साथ जुड़ने के बारे में तेंदुलकर ने कहा, आजतक और हेडलाइंस टुडे पर मैं जो कार्यक्रम करूंगा वह काफी प्रभावशाली और दिलचस्प होगा. पहली बार मैं इस तरह का कुछ करने जा रहा हूं और यह मेरे लिए पूरी तरह से नया अनुभव होगा. यह इसलिए खास बन जाता है कि मुझे युवाओं, क्रिकेटरों और उदीयमान प्रतिभाओं के साथ पिछले छह विश्व कप के अपने अनुभव बांटने का मौका मिलेगा.