पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 99वीं जयंती के अवसर पर उन्हें भारतरत्न देने की मांग जोर – शोर से उठी। यं मांग उनकी जयंती के अवसर पर पटना के बेली रोड स्थित शहीद जगदीश स्मारक पर आयोजित समारोह में जनतांत्रिक विकास पार्टी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने माल्यार्पण कर कही। उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव बाबू सामाजिक संघर्षों एवं त्याग, बलिदान और शहादत के उनके संघर्षों की कहानी कहती है। उनके संघर्ष का ही नतीजा है कि आज देश के सर्वोच्च महत्वपूर्ण पद पर दलित समुदाय का व्यक्ति बैठा है। देश के प्रधानमंत्री सहित राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पद पर दलित एवं पिछड़े समाज से पदासीन हैं।
अनिल कुमार ने कहा कि जगदेव बाबू की जयंती हम हर साल मनाते हैं, लेकिन उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे चाहते थे शासन – प्रशासन में सबों का बराबर का अधिकार हो। उनकी हत्या जिस वक्त में हुई थी, वो वक्त कितना दुर्भाग्यपूर्ण रहा होगा। मगर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और संघर्ष का मिशाल पेश करते हुए बलिदान दिया। इसलिए उन्हें भारतरत्न मिलना चाहिए और हम सब लोग मिलकर इसके लिए संघर्ष करेंगे।