लालटेन जलाने की बजाय तेजस्वी यादव बताएं कि लालू-राबड़ी राज में कितने लोगों को मिला रोजगार: ADP

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बेरोजगारी के मसले पर बल्ब और ट्यूबलाइट बुझाकर विरोध किये जाने के तरीके पर असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुपर गठबंधन के अध्यक्ष ललन यादव ने राजद नेताओं की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है| उन्होंने कहा कि 15 साल बनाम 15 साल तक बिहार पर राज करनेवाले लोग एक बार फिर जनता को गुमराह करने की कवायद में जुटे हुए हैं, लेकिन इस बार इनकी हर कोशिश नाकाम होगी| बिहार विधान सभा के इस चुनाव में जनता जागरूक है और उनके हर प्रश्न का जबाब एनडीए और महागठबंधन नेताओं को देना होगा| उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालटेन और जंगलराज के दौर से बाहर आ चुकी है, इसलिए तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर लालटेन जलाने की बजाय लोगों को यह बताएं कि लालू-राबड़ी राज (1990 से 2005) में बिहार के कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सका| उन डेढ़ दशक में बेरोजगार युवा और व्यापारी वर्ग बिहार से पलायन करने को क्यों विवश हुआ? सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की दुर्दशा क्यों बढ़ती गयी| अपराध का ग्राफ चरम पर क्यों रहा? ऐसे अनगिनत सवाल हैं जिसका हिसाब राजद को देना होगा|

उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी के मुद्दे पर बुधवार की रात नौ बजे, राबड़ी देवी के आवास (10 सर्कुलर रोड) समेत कई घरों की लाइट नौ मिनट के लिए बुझाकर नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया गया| इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप ने खुद लालटेन जलाई। इस अभियान में शामिल होने के लिए राजद नेताओं ने देश भर के बेरोजगार युवाओं से बल्ब एवं ट्यूबलाइट आदि को बंद कर लालटेन, दीये और मोमबत्तियां जलाने का आग्रह किया था। इतना ही नहीं बेरोजगार युवाओं को गोलबंद करने के मकसद से राजद ने वेबसाइट लॉन्च कर बेरोजगारों से निबंधन कराने का आग्रह किया गया है। राजद की ओर से एक टोलफ्री नंबर भी जारी किया गया है। उसपर मिस्ड कॉल देकर भी लोग निबंधन करा सकते हैं। बकायदा तेजस्वी यादव ने यह वादा भी किया है कि राज्य में अगर राजद की सरकार बनी तो संविदा के बदले स्थायी नौकरी दी जाएगी। 

ललन यादव ने कहा कि एमवाई (माय) समीकरण की बदौलत 15 वर्षों तक सम्पूर्ण बिहार को अपराध और अपहरण की आग में झोकनेवाले लोगों को जनता भूली नही है। अब न लालटेन जलेगी, न तीर चलेगा और न ही बिहार में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि अब जनता की भारी मतों से चुनी हुई, सुपर गठबंधन की सरकार बनेगी जो जनता की कमियों और पिछली सरकारों की नाकामियों को दूर कर बिहार को एक विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा करेगी।

 

 


Create Account



Log In Your Account