Saturday, 25 January 2025, 12:38:34 am

सड़क पर बिखरे 12 करोड़ रुपए, बटोरने के लिए टूटे पड़े लोग

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

सोचिए क्या हो नजारा जब रुपयों से भरी एक चलती हुई बड़ी सी वैन से रुपए गिरकर बिखर जाएं? वो भी कुछ एक हजार रुपए नहीं बल्कि करोड़ों रुपयों की बरसात? डेली मेल के मुताबिक चीन के हॉन्ग-कॉन्ग शहर के बिजी रहने वाले ग्लुसेस्टर सड़क पर ऐसी ही एक घटना हुई। मल्टी लेन वाली इस सड़क पर रुपयों से भरी वैन से करोड़ों रुपए गिर गए और लोगों का जमावड़ा लग गया। इस वजह से इस सड़क पर भारी जाम लग गया। इस व्यस्त हाईवे पर अधिक से अधिक लोग रुपए बटोरने की होड़ में लग गए। जिसको भी पता चलता कि आगे कुछ ऐसा काम चल रहा है, वहीं वो अपनी गाड़ी से उतरकी पैसे उठाने चला आता।


Create Account



Log In Your Account