प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में अपनी "विकसित भारत संकल्प यात्रा" की शुरुआत कर दी है|  इस दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प याोजना के कई लाभार्थियों से बातचीत की. वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री को लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव बताये. विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कोने कोने में पहुंच रही है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दौरान हिमाचल प्रदेश, मुंबई, केरल, गुवाहाटी की लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी को केंद्र की योजनाओं से मिली मदद के लिए धन्यवाद दिया.

विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिन पांच राज्यों में हरी झंडी दिखाई गई उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में शानदार स्वागत किया गया| अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री ने शुक्रिया अदा किया है| पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे  नरेंद्र मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने से लेकर जो बाइडेन और जिल बाइडेन को उपहार देने तक के दृश्य शामिल हैं.

वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचते ही अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए व्हाइट हाउस से बाहर निकलकर उनसे हाथ मिलाते हैं| दोनों एक दूसरे का अभिवादन

नई दिल्ली : भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की। उपराष्ट्रपति ने उनका स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की|

श्री धनखड़ ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध है। और विकास की यात्रा में सहभागिता रही है।

नई दिल्लीः भारत की अध्यक्षता में जी-20 ग्रुप की देशभर में बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों का दौर जारी है. मार्च माह के शुरुआत में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई. अभी इस महीने में एक दर्जन से भी अधिक शहरों में अभी 18 बैठकें प्रस्तावित हैं. जबकि अगले महीने अप्रैल में 16 बैठकें होनी है. अकेले मार्च में ही वर्किंग ग्रुप स्तर की 9 बैठकें होनी हैं. इससे पहले 6 मार्च तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्तरीय बैठक हो चुकी है, जिसमें 2 मंत्रिस्तरीय बैठकों के अलावा, 1 शेरपा मीटिंग, 19 वर्किंग ग्रुप और 12 ईजी मीटिंग शामिल है.

रंगों का त्यौहार होली

भारत-चीन सीमा विवाद के संदर्भ में कांग्रेस द्वारा उठाये गये प्रश्नों का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एलएसी पर इतिहास की सबसे बड़ी सेना की तैनाती पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हुई है, राहुल गांधी के नहीं. 

एस जयशंकर ने कहा कि कभी कहा जाता है कि सरकार रक्षात्मक है और कभी कहा जाता है कि सरकार उदार हो रही है. अगर हम उदार हैं तो LAC पर भारतीय सेना को किसने भेजा? राहुल गांधी ने आर्मी को नहीं भेजा, नरेंद्र मोदी ने भेजा. उन्होंने कहा, मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था।

नई दिल्ली : भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया. एक किलोमीटर तक हुए इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क पर जगह-जगह बीजेपी के झंडे, पोस्टर और बैनर लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया|  कई स्थानों पर ढोल और नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाए. कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर एक तरफ जहाँ चीन सहित दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है| वही भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,459 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,421 हो गई है| कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारे अलर्ट मोड पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के मृतकों की संख्या बढ़कर

चीन में कोरोना वायरस का रूप बिकराल होता जा रहा है| कोविड-19 संक्रमण यूरोप सहित दुनिया के कई देशों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. इसको लेकर भारत एक बार फिर से अलर्ट है. संक्रमण के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, सार्वजनिक स्थलों आदि पर लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है| दिल्ली एयरपोर्ट पर अनवरत इंटरनेशल फ्लाइट्स के पैसेंजर्स की रैंडम कोविड जांच जारी रही, जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाये गये हैं. भारत में कोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है. 

देश के 684 जिलों के कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार भारत

भारत-चीन के बीच त्वांग सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने अगले पांच सालों में अरुणाचल प्रदेश में एक नया हाईवे बनाने की योजना बनाई है. 1748 किलोमीटर लंबा यह टू-लेन हाईवे भारत-तिब्बत-चीन-म्यांमार बॉर्डर के करीब बनाया जाएगा. इस हाईवे का कुछ हिस्सा अंतरराष्ट्रीय सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर होगा, जो स्ट्रेटेजिक नजरिए से भारत के लिए अहम साबित होगा. 

हाल के समय में घोषित सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा यह सबसे लंबा हाईवे होगा, जिसे एनएच-913 के नाम से जाना जाएगा. आने वाले समय में यह हाईवे सुरक्षा बलों के सीमा के नजदीक पहुंच को आसान बनाएगा. साथ ही इस हाईवे के

देश की अदालतों में लंबित मामलों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में देश की अदालतों में लंबित मामले की जानकारी दी| विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और निचली अदालतों में अभी कुल मिलाकर 4.82 करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं तथा पिछले वर्ष की तुलना में 2022 में निचली अदालतों में लंबित मामलों की संख्या में 4.32 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

लोकसभा में शंकर लालवानी, अरूण कुमार सागर, संगीता आजाद, रंजीता कोली, मनोज राजोरिया, के सुरेश, भारतीबेन डी श्याल, बालक नाथ, गोपाल शेट्टी,

सर्वोच्च नयायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषियो को जेल से रिहाई करने का आदेश दिया है। राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रभर के लिए जेल में बंद नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया जाएगा।

21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. उन्हें एक महिला ने माला पहनाई थी, इसके बाद धमाका हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी. इस हत्याकांड में सज़ा काट रही नलिनी


showing page 1 of 73

Create Account



Log In Your Account