पटना 10 फरवरी 2024:- ज्ञान भवन में 6 से 10 फरवरी तक चलनेवाली 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 का आज पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रुप बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल के साथ नकद पुरस्कार वितरित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के साथ मंच पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण , निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज के साथ ,थाईलैंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एशियन चेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शाहपॉल ,अंतर्राष्ट्रीय आरबीटर और इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री बसंत
पटना ,8 फरवरी 2024 :- ज्ञान भवन , पटना में दिनांक 06 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 के तीसरे दिन आज अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित देश के प्रसिद्ध चेस ग्रैंडमास्टर श्री दिव्येंदु बरुआ ने देश भर से आए प्रतिभागियों के बीच उपस्थित होकर उनका हौसला बढ़ाया । ज्ञात हो कि कल 7 फरवरी को पटना के आयुक्त श्री कुमार रवि और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच उपस्थित थे ।
क्या कुछ कहतें हैं भारत के प्रसिद्ध चेस ग्रैंडमास्टर "अर्जुन पुरस्कार" श्री दिव्येंदु बरुआ
आज श्री बरुआ ने कहा
पटना : कर्नल सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी नागपुर के VCA स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विदर्भा ने बिहार को एक पारी और 216 रन से हराकर जीत अपने नाम दर्ज़ की। बिहार की पहली पारी 299 रन पर सिमट गई। विदर्भ ने पहली पारी में 614 रन बनाकर, पहली पारी में 315 रन की बढ़त हासिल किया। विदर्भ टीम के तीन खिलाड़ी खिलाड़ी जगजोत 164, मंदार महाले 122 और दनिश मालेवार ने 139 रन ने शतक बनाया। मैच के अंतिम दिन बिहार की टीम छ्ह विकेट पर 79 रन से आगे खेलते हुए 99 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
पटना , 6 फरवरी 2024 :- बिहार में पहली बार होने वाली 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 का आज ज्ञान भवन पटना में मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता और ग्रैंडमास्टर प्रवीण कुमार थिप्से के कर कमलों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चैम्पियनशिप के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर , वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण के साथ ऑल इंडिया चेस फेडरेशन
पटना : पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हुए कूच बिहार U-19 के अंतिम मैच में तमिलनाडु ने बिहार को एक इनिंग और 220 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मैच में बिहार की टीम पहली पारी में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जबकि तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 388 रन बनाकर बिहार से 314 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी बिहार टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 28 ओवर मे 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैच के दूसरे दिन तमिलनाडु के पहले दिन के 86 रनों पर अविजित बल्लेबाज आंद्रे सिधार्थ ने दोहरा
पटना : पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हुए कूच बिहार U-19 के अंतिम मैच में तमिलनाडु ने बिहार को एक इनिंग और 220 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मैच में बिहार की टीम पहली पारी में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जबकि तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 388 रन बनाकर बिहार से 314 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी बिहार टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 28 ओवर मे 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैच के दूसरे दिन तमिलनाडु के पहले दिन के 86 रनों पर अविजित बल्लेबाज आंद्रे सिधार्थ ने दोहरा
T-20 वर्ल्ड कप 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया. बेन स्टोक्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 30 साल पहले 1992 में जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को हराकर विश्व चैंपियन बनने वाली पाकिस्तान एक बार फिर वही कमाल दोहराने की कगार पर थी, लेकिन इंग्लैंड ने उसकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं होने दी.
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में तीन साल पहले इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन
टोक्यो पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा को पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है| प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अवनि लेखरा के शानदार प्रदर्शन से पैरालंपिक में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 कम्पटीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता|
गौरतलब है कि इस कम्पटीशन का गोल्ड मेडल चीन की झांग कुईपिंग ने 457|9 अंक से खेलों के नये रिकार्ड के साथ हासिल किया| जबकि जर्मनी की नताशा हिल्ट्रोप ने 457|1 अंक से सिल्वर मेडल हासिल किया| एचएच1 राइफल कम्पटीशन में खिलाड़ियों के पैरों में विकार होता है जिसमें उनका पैर काटना पड़ा हो या फिर नीचे के
टोक्यो पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा को पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है| प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अवनि लेखरा के शानदार प्रदर्शन से पैरालंपिक में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 कम्पटीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता|
गौरतलब है कि इस कम्पटीशन का गोल्ड मेडल चीन की झांग कुईपिंग ने 457|9 अंक से खेलों के नये रिकार्ड के साथ हासिल किया| जबकि जर्मनी की नताशा हिल्ट्रोप ने 457|1 अंक से सिल्वर मेडल हासिल किया| एचएच1 राइफल कम्पटीशन में खिलाड़ियों के पैरों में विकार होता है जिसमें उनका पैर काटना पड़ा हो या फिर
पटना : स्व0 अशोक सिंह स्मृति अखिल भारतीय वाँलीबॉल पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता के कप का अनावरण रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार अलोक रंजन झा, मंत्री कला, संस्कृति एवं खेल तथा संजय मयूख, सदस्य बिहार विधान परिषद के कर कमलों द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के विषय मे आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मयूख जी ने बताया कि प्रतियोगिता मे पुरूष वर्ग में 10 टीमें एवं महिला वर्ग में 8 टीम भाग ले रही है । देश के विगत पांच वर्षो के अन्दर के लगभग 100 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ साथ 250 खिलाड़ी / प्रशिक्षक भाग ले रहे है। जिनमें 3-4, अर्जुना अवार्डी, ध्यानचन्दअवार्डी ,
भुवनेश्वर : 69वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल (पुरुष और महिला) चैम्पियनशिप 2020-21 का उद्घाटन बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम, के.आई.आई.टी. डीम्ड विश्वविद्यालय में 5 मार्च को आयोजित किया गया।
इस उद्घाटन समारोह में ओडिशा सरकार के खेल और युवा सेवाएँ एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तुषारकांति बेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि अनिल चौधरी, महासचिव, वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (वी.एफ.आई.), रथिन रॉय चौधरी, सीनियर वॉइस प्रेसिडेन्ट, वी.एफ.आई. और कन्ट्रोल कमेटी के चेयरमैन; डॉ. अच्युत सामंत, सांसद, कंधमाल, प्रेसिडेन्ट, वी.एफ.आई. और संस्थापक, के.आई.आई.टी. एवं के.आई.एस.एस.; प्रो. सस्मिता सामंत, आर्गेनाइजिंग प्रेसिडेन्ट एवं प्रो-वॉइस चांसलर, के.आई.आई.टी. डीम्ड विश्वविद्यालय प्रो एच. के.