related topics
मुंबई.फिल्मों पर कैंची चलाने और सर्टिफिकेट देने वाला सेंसर बोर्ड अब ऑनलाइन सारी प्रोसेस फॉलो करेगा। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने सोमवार को इस नए नियम को लागू दिया है। अब से सर्टिफिकेशन का सारा काम पेपरलेस और ट्रांसपेरेंट होगा। इसके लिए फिल्म मेकर्स को बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। सिर्फ स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट के लिए मेकर्स को बोर्ड ऑफिस जाना होगा। 10 मिनिट होगी लिमिट... बोर्ड ने प्रोमो, ट्रेलर्स और शॉर्ट फिल्म के सबमिशन लिमिट 10 मिनिट्स रखी है। सेंसर बोर्ड के ऑनलाइन होने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर्स को अपनी फिल्मों की डीवीडी फिजिकल फॉर्म में नहीं सौपनी होगी। सेंसर बोर्ड अब ऑनलाइन ही फिल्में देखेगा। बता दें, मंत्री वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी।