'अ जेंटलमैन' का एक और गाना 'बात बन जाए' रिलीज, बीच पर मस्ती करते दिखे सिद्धार्थ और जैकलीन

रिपोर्ट: ramesh pandey

सिद्धार्थ मलहोत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली फिल्म 'अ जेंटलमैन' का गाना 'बात बन जाए' रिलीज हो गया है। गाने में सिद्धार्थ और जैकलीन का 'बीच डांस' काफी पंसद किया जा रहा है। दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिख रही है। 'अ जेंटलमैन' फिल्म में सिद्धार्थ ने डबल रोल निभाया है। इनके किरदारों का नाम 'गौरव' और 'ऋषि' है। इसमें सिद्धार्थ का 'सुंदर, सुशील और रिस्की' साइड देखने को मिलेगा। फिल्म में जैकलीन ने 'काव्या' नाम की लड़की का रोल निभाया है। काव्या गौरव से प्यार करती है लेकिन वो कुछ ज्यादा ही सुशील है। काव्या को ऋषि जैसे रिस्की लड़के पसंद है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी और दर्शन कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी जिसे राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज की जाएगी।


Create Account



Log In Your Account