Sunday, 15 December 2024, 4:54:23 am

ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट एसोसिएशन का 60वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरापी एण्ड अकुपेशनल थेरापी, पी०एम०सी०एच० के सहायक प्राध्यापक एवं शैक्षणिक प्रभारी, बिहार ब्रांच के कन्वेनर डॉ० अभय कुमार जायसवाल को ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट एसोसिएशन मुंबई के संरक्षण में सविता कॉलेज चेन्नई आयोजित 60वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन OTICON 2023 में प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रोफेसनल एक्सेलेन्सी अवार्ड (PROFESSIONAL EXCELLENCE AWARD) से सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान ऑक्यूपेशनल थेरेपी में अमूल्य सहयोग, कठिन श्रम साधना, पीडित मानवता की स्वार्थ रहित निष्काम सेवा, चर्चित प्रतिभा एवं गुणवत्ता पूर्ण सफलता के लिए दिया गया। इस अवार्ड के लिए उन्होंने ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एसोसिएशन का आभार जताया और कहा कि यह पुरस्कार हमारे पेशे में निस्वार्थ भाव सेवा देने के लिए दिया जाता है। इस सम्मान के मिलने से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान ने मुझे अपने क्षेत्र में और भी ज्यादा बढ़ चढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरणा दी है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी मैं अपने कार्यों को पूरी मुस्तैदी के साथ करता रहूंगा।

गौरतलब है कि  डॉ० जायसवाल राज्य सरकार की अनुशंसा से अपने शिक्षक के संग सीमांत गाँधी एवं अन्य विभूतियों की चिकित्सा कर चुके हैं। गरीब लाचार मरीजों के साथ-साथ विशिष्ठ व्यक्तियों, माननीय मंत्रियों की चिकित्सा के संग माननीय राज्यपाल के भी अवैतनिक चिकित्सक रह चुके हैं।  राष्ट्रीय संस्था ने जायसवाल जी को सम्मानित कर चिकित्सा के क्षेत्र में आदर्श स्थापित किया है।

वही उन्हें यह सम्मान मिलने पर चिकित्सा जगत में काफी हर्ष है। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर एम एल वर्मा, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं न्यूरो सर्जन,
प्रख्यात न्यूरो फिजिशियन डॉ० अशोक कुमार सिंह, डॉ० राजेश सिन्हा, पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ० राम कुमार मंडल, बि०सी०पी०ओ० परिवार, डॉ० उमा शंकर सिन्हा आदि ने भी अपनी शुभकामना प्रेषित की है।


Create Account



Log In Your Account