सारण : अपनी कार्यशैली से क्षेत्रीय विकास को अवरूद्ध करने वाली समस्याओं का निराकरण कर विकास का रास्ता प्रशस्त करने वाले सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी का राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के चौड़ीकरण की मंथर गति को द्रुत गति में परिवर्तित करने का प्रयास अब परिणाम में बदलने वाला है। भारत सरकार के अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एनएच 19 के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अपनी 28वीं बैठक में रुडी ने इसका रास्ता निकाला है।
बैंकों द्वारा एनपीए घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 (पुराना 19) की परियोजना को पूरा करने के लिए अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 190 करोड़ रुपया की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विदित हो कि वर्ष 2009 में शुरू हुई इस परियोजना में वर्ष 2014 तक भूमि अधिग्रहण, संवेदक की ढ़िलाई, सरकारी प्रक्रिया आदि से संबंधित इतनी अड़चनें पैदा हो गई थी, 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग की सरकार के सत्तारूढ़ होने पर ही इन जटिल समस्याओं का धीरे-धीरे निराकरण हो पाया है। इस योजना को पुनर्जीवित करने के लिए पिछले छः वर्षों से सांसद रुडी के स्तर से प्रयास किया गया। सांसद के प्रयास का ही सुफल है कि बैंकों द्वारा मना कर दिये जाने के बाद एनएचएआई ने 190 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। सांसद ने उम्मीद जताई है कि यह पैसा शीघ्र रिलिज होगा और यह परियोजना अपने अंजाम तक पहुंचेगी।
इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि वह समय अब दूर नहीं कि आमजन को इस महत्वपूर्ण सड़क का व्यावहारिक फायदा मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में शुरू हुई योजना 2012 में ही जटिल समस्याओं से घीर चुकी थी। परियोजना के संरेखण में परिवर्तन के कारण भूमि अधिग्रहण की जटिल समस्या आई साथ ही संवेदक के कारण भी कई समस्याएं उत्पन्न हुई। इसके कारण जनता को कठिनाई हुई पर, इसी क्रम में प्रयास करके छपरा का बाईपास भी चालू कराया गया। एनएच 19 परियोजना का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है केवल 10 प्रतिशत कार्य ही शेष हैं जिसमें कई अड़चने है। आमी में रेलवे उपरिगामी पथ, दिघवारा में 3 किलोमीटर का डबरा नदी पर पुल निर्माण, बेला में रेल फैक्ट्री के नजदीक रेलवे लाइन का पुल और हाजीपुर गंडक नदी पर पुल आदि यही वो काम है जो शेष रह गये है। परियोजना के इसी 10 प्रतिशत कार्य को पूरा कराने के लिए 190 करोड़ रुपया स्वीकृत कराया गया है। विदित हो कि बैंकों ने परियोजना को NPA घोषित कर अड़चन लगा दी थी। पर सांसद रुडी परियोजना को पूरा कराने के लिए प्रयास करते रहे। रुडी के प्रयास से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपने स्तर पर राशि देने की स्वीकृति प्रदान की है और अब यह योजना अपने अंजाम तक पहुंचेगी।
केंद्रीय सड़क राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और विभागीय सचिव गिरिधर अरमाने के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक के संदर्भ में सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के कुछ खंड के निर्माण कार्य को मुकम्मल गति नहीं मिल पा रही है जिससे क्षेत्रीय विकास पर अस पड़ रहा है। पर, अब सारण के विकास को वे किसी भी कीमत पर अवरूद्ध नहीं होने देंगे, और एनएच 19 का निर्माण शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छपरा के बीचोबीच गुजरने वाले एनएन 19 राज्य की राजधानी पटना को उत्तर प्रदेश के गाजिपुर से जोड़ता है। इस राजमार्ग से कई अन्य सड़के भी जुड़ती है। पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से इसके निकटवर्ती गांवों के साथ ही व्यवसायी वर्ग को भी बहुत फायदा होगा।