नई दिल्ली. जल्द ही शहर बदलने पर नया राशन कार्ड बनवाने या गैस कनेक्शन ट्रांसफर कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक शहर का उपभोक्ता अपने राशन कार्ड से देश में कहीं भी राशन खरीद पाएगा। ग्राहक को शहर बदलने पर गैस कनेक्शन ट्रांसफर कराने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सलाह पर उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय नई योजना का खाका तैयार कर रहे हैं। पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट 3 दिन में पासपोर्ट के लिए आवेदक को तीन दिन में अपॉइंटमेंट मिलेगा। यदि पासपोर्ट रिनुअल के लिए आवेदन दिया है और पता नहीं बदला है तो पुलिस वेरीफिकेशन भी नहीं होगा। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को भोपाल में यह जानकारी दी। अभी अपॉइंटमेंट सात से आठ दिन में मिलता था। सिलेंडर देते समय हॉकर भरवा लेगा पहल फॉर्म गैस सब्सिडी खाते में ट्रांसफर कराने के लिए भरवाए जा रहे पहल फॉर्म को हॉकर आपके घर से भराकर ले जाएगा। ऐसे में उन उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा, जिन्होंने सिलेंडर बुक करा रखा है। जयपुर के करीब 3 हजार हॉकरों को योजना के फार्म सौंपे गए हैं। उल्लेखनीय है कि एक जनवरी से घरेलू सिलेंडर की सब्सिडी बैंक खाते में जमा होगी। गैस कंपनियों ने एजेंसियों को पहल योजना के क्रियान्वयन में हॉकरों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। एक रुपए का नोट फिर छपेगा एक रुपए का नोट नए साल से फिर आपके हाथों में होगा। केंद्र सरकार पहली जनवरी से इसकी छपाई फिर से शुरू करने की जा रही है। करीब 20 साल पहले एक रुपये का नोट छापना बंद कर दिया गया था।