Wednesday, 4 December 2024, 1:50:30 am

पैसे पर भारी पड़ी आस्‍था, एक नींबू 23 हजार में हुआ नीलाम

रिपोर्ट: साभार

विल्लूपुरम (तमिलनाडु): भारत जैसे देश में आस्‍था के सामने सबकुछ कम ही है. इसी का जीता जागता उदाहरण तमिलनाडु के विल्लूपुरम में देखने को मिला. बेशकीमती सामानों की नीलामी आम बात है लेकिन तमिलनाडु के विल्लूपुरम में आस्‍था के नाम पर एक नींबू 23 हजार रुपये में नीलाम किया गया. दरअसल क्षेत्र के इडुम्बन मंदिर पिछले 11 दिनों से \'उथीराम\' नामक उत्‍सव मनाया जा रहा है. इस उत्सव मंदिर में जो भी फल चढ़ावे के रूप में चढ़ाया जाता है उसकी बाद में बोली लगायी जाती है. उत्‍सव के पहले दिन बोली में 1 नींबू 23 हजार रुपये में नीलाम किया गया जबकि अन्‍य 10 नींबू 61 हजार में बिके. लोगों का मानना है कि इस मंदिर में देवी देवताओं को फल चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है. इन चढ़ाए गये फलों खासकर के नींबू में चमत्‍कारिक शक्तियां होती हैं. जिससे उनके परिवारों में समृद्धि आती है. लोगों की आस्‍था है कि यह नींबू हर मुसीबत से लोगों को बचाता है. इस नींबू की खासबात है कि तेज गर्मी होने के बावजूद यह लंबे समय तक ताजा रहता है.


Create Account



Log In Your Account