6 फरवरी को किसानों के चक्का जाम को आम आदमी पार्टी (बिहार) ने दिया समर्थन

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : आम आदमी पार्टी (आप) बिहार ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा 6 फरवरी को देशव्यापी "चक्का जाम" का पूर्ण समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 6 फरवरी को किसानों द्वारा देशव्यापी चक्का जाम किया जा रहा है। यह चक्का जाम केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों काला कानून के खिलाफ है।

चंद्रभूषण ने कहा कि चक्का जाम के दौरान केवल स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों के आवाजाही पर रोक होगी जो दोपहर 12:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक होगा। यह चक्का जाम पूर्ण तौर पर अहिंसक होगा। किसी से जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी लेकिन सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि उस दौरान कृपया स्टेट और नेशनल हाईवे पर न चलें। बाजार के रास्ते अथवा अन्य रास्तों को नहीं रोका जाएगा। यह चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा।

आप प्रवक्ता चंद्र भूषण ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया की बिना पार्टी के झंडे या टोपी के किसानों के समर्थन में आगे आएं और सेवादार की भूमिका निभाएं । उन्होंने अन्नदाताओं के इस अहिंसक चक्का जाम को सफल बनाने की सभी लोगों से अपील की है।


Create Account



Log In Your Account