पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी जिसमे आगामी 21 मार्च को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तैयारी हेतु प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारी, पटना महानगर, एवं बाढ़ जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी |

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय उपस्थित हुए | कार्यसमिति बैठक पटना प्रदेश कार्यालय स्व. अटल बिहारी जी सभागार में आगामी 21 मई 2021 को रखी गई  है जिसमे आगामी सत्र के लिए खेल कार्यक्रमों पर विस्तृत से चर्चा की जाएगी | मंत्री ने अपने संबोधन में खेल को गाँव प्रखण्ड एवं जिलों में मुख्य रूप से मजबूत करने पर बल दिया जिससे की गाँव एवं कस्बों से खेल के द्वारा समाज को एक साथ जोड़ने का कार्य हो | उन्होंने सरकार से हर संभव खेल को बढ़ावा देने का भरोसा दिया| प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों से खेल को मनुष्य के जीवन में महत्त्व को बताया एवं कहा की खेल के माध्यम से प्रेम स्वास्थ्य तन मन एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलता है |

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सह-संयोजक अंकुर वर्मा, धीरेन्द्र सिन्हा, मुकेश पासवान, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, राहुल कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद कुमार, चन्दन कुमार सिन्हा, जे. पी. मेहता, मो. फहद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश आनंद, सुमित कुमार झा, राजू कुमार, रमेश गुप्ता, राजेश कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह लुलन, समरेश मिश्र, पटना महानगर के संयोजक सुमित शर्मा, प्रवक्ता रवि शंकर, रोहित कुमार, पटना ग्रामीण संयोजक शंकर गुप्ता, सह-संयोजक राहुल राज, बाढ़ जिला संयोजक सुधीर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे| बैठक के दौरान सौरव चक्रवर्ती को क्रिकेट आयोजन समिति के संयोजक, कुमारी स्नेहा रंजन को महिला खेल संयोजिका बनाया गया |    
 


Create Account



Log In Your Account