पुलिस कमिश्‍नर बोले- जहर से हुई थी सुनंदा पुष्‍कर की मौत, मर्डर का केस दर्ज

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच का फैसला लिया है। मेडिकल बोर्ड की अंतिम रिपोर्ट में इसे नेचुरल डेथ नहीं माना गया है। इसी आधार पर मर्डर का केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दूसरी तरफ शशि थरूर ने एक बयान जारी कर इस मामले में हत्या का केस दर्ज होने पर हैरानी जताई है। शशि थरूर ने जांच में हर तरह के सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। कभी सोचा नहीं था कि सुनंदा की हत्या की गई होगी : शशि थरूर थरूर ने केस दर्ज होने की बात सार्वजनिक होने के तुरंत बाद बयान जारी किया- यह सुनकर स्तब्ध हूं कि दिल्ली पुलिस ने मेरी स्वर्गीय पत्नी सुंनदा की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस केस की अच्छी तरह जांच की जानी चाहिए और मैँ पुलिस को इस जांच में पूरा सहयोग करूंगा। हालांकि मैँने कभी सोचा नहीं थी कि मेरी पत्नी की हत्या की गई होगी। हम सभी चाहते हैँ कि एक निष्पक्ष जांच हो और सच सामने आए। वहीं, सुनंदा के पूरे परिवार की ओर से कहा गया कि वे वह जानकारी चाहते हैं, जिसके आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है। हमें अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी नहीं मिली है। यही नहीं, सीएफएसल जांच रिपोर्ट भी प्राप्त नहीं हुई है। एक बार फिर गुजारिश करता हूं कि मुझे इन सभी रिपोर्ट्स की कॉपी तत्काल मुहैया कराई जाए। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज बस्‍सी ने बताया कि हत्‍या का केस अज्ञात व्‍यक्ति के नाम दर्ज किया गया है। उन्‍होंने कहा कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा का पोस्‍टमॉर्टम किया था। बोर्ड की रिपोर्ट में मौत की वजह जहर को बताया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने इस मामले में कुछ और जानकारी मांगी थी, जिसे दिए जाने के बाद अब अंतिम रिपोर्ट आई है और उसके आधार पर केस दर्ज किया गया है। जहर कैसे, क्‍यों, किसने दिया, इसकी होगी जांच दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि आखिर कैसे और क्‍यों जहर दिया गया था। बस्सी ने कहा कि एसडीएम की निगरानी में पूरे मामले की जांच हो रही है और दिल्ली पुलिस ने इसके लिए एक विशेष टीम बना दी है। दरअसल, पिछले वर्ष अक्‍टूबर में सुनंदा की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट लीक हुई थी, जिसमें यह साफ कहा गया था कि सुनंदा की मौत जहर से हुई। 52 वर्षीय सुनंदा 17 जनवरी 2014 को दिल्‍ली के एक पांच सितार होटल के कमरे में संदिग्‍ध हालातों में मृत पाई गई थीं। शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के रिश्ते पर 15 जनवरी 2014 को अचानक सवाल उठ खड़े हुए, जब शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को किए गए कुछ ट्वीट सामने आए। इन ट्वीट्स से लगता था कि उन दोनों के बीच संबंध हैं। इसके बाद थरूर ने ट्वीट किया कि अकाउंट "हैक" कर लिया गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने ऐसे किसी संबंध से इनकार किया था। विवाद के बढ़ने के बाद थरूर और सुनंदा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था, "हमारा वैवाहिक जीवन सुख से बीत रहा है और हम चाहते हैं कि यह ऐसा ही रहे।" इसके अगले ही दिन दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में सुनंदा पुष्कर की लाश पाई गई थी। सुनंदा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में पहले खबर आई थी कि मौत के वक्त सुनंदा के पेट में न तो जहर था और नही किसी तरह की दवा। जबकि विसरा रिपोर्ट के नतीजे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से एकदम उलट थे, जिसमें कहा गया था कि सुनंदा की मौत दवा की ओवरडोज की वजह से हुई थी। अब मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की है।


Create Account



Log In Your Account