वर्ष 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में उम्मीदवारी को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘सभी लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं, मैं पोल्स में काफी आगे चल रहा हूं. मैं यकीन से नहीं कह सकता लेकिन बहुत जल्द मैं इस पर फैसला ले सकता हूं.’ यह बात ट्रंप ने न्यूयॉर्क के पास बेडमिस्टर में गोल्फ क्लब में एक चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं.
अपने इंटरव्यू में उन्होंने अमेरिकी भारतीयों से मिले शानदार रिस्पॉन्स को भी याद किया| ट्रंप ने कहा, ‘मेरे भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी अच्छे संबंध थे. हम काफी अच्छे दोस्त थे. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं और शानदार काम कर रहे हैं. उन्होंने जो जिम्मेदारियां मिली हैं वह आसान नहीं है.’
उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के कयासों के बारे में कहा कि बात अगर अमेरिका और भारत की है तो वह केवल अमेरिका की बात ही कर पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के लिए एनर्जी इंडपेंडेंस की जरूरत है. भारत के लिए बस मैं इतना कहूंगा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा कर रहा है.’ उन्होंने कहा अमेरिका की इकोनोमी इतनी अच्छी कभी नहीं थी जितनी उनके समय में थी. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह फिर से सत्ता में आएंगे तो वहीं दिन वापस लाएंगे.