नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस पीएम मोदी और सरकार पर हमला करने की तैयारी कर चुकी है| कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी के दो साल होने पर वह शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी| पार्टी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को बर्बाद और तहस-नहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए| कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दो साल पहले नोटबंदी के तुगलकी फरमान से देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह करने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे|
मनीष तिवारी ने कहा कि दो साल पहले आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तकरीबन 16|99 लाख करोड़ रुपये मूल्य की मुद्रा को चलन से बाहर कर दिया| उस तुगलकी फरमान के लिए तीन कारण दिए गए थे कि इससे काले धन पर रोक लगेगी, जाली मुद्रा बाहर होगी और आतंकवाद को वित्तीय सहायता मिलनी बंद हो जाएगी लेकिन दो साल बाद इनमें से कोई लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया| मनीष तिवारी ने कहा कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था में आठ नवंबर 2016 की तुलना में चलन में ज्यादा नकदी है| कांग्रेस आठ नवंबर 2018 को मांग करेगी कि भारतीय अर्थव्यस्था को बर्बाद तथा तहस-नहस करने के लिए प्रधानमंत्री को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए| यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे, उन्होंने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे|
वही नोटबंदी के दो साल बाद एक बार फिर से विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2016 में हुई नोटबंदी की घोषणा के दो साल पूरे होने पर गुरुवार को सरकार के इस कदम को ''विपदा करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले जब इसका ऐलान किया था वह तभी से इसे ''काला दिन कहती आ रही हैं। एक ट्वीट में ममता ने कहा, ''आज नोटबंदी विपदा को दो साल हो गए। मैं ऐसा तब से कह रही हूं, जब से इसकी घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा, '' प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, आमजन और सभी विशेषज्ञ अब इससे सहमत हैं।
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा- हालांकि, मोदी सरकार में घोटालों की फेहरिस्त अनंत है, भारतीय अर्थव्यवस्था को नोटबंद के तौर पर दिया जानेवाले जख्म का रहस्य दो साल बाद भी सामने नहीं आया कि आखिर क्यों देश को इस आपदा में धकेला गया?
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर कहा- दो वर्ष पहले आज के दिन पीएम मोदी ने गलत और संवेदनशील फैसला लिया था। उसके बाद जो कुछ भी देश में हुआ उन सभी चीजों के लिए पीएम जिम्मेदार है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत, उन दिनों चल रहे 500 रुपये और एक हजार रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए थे।