रांची: ट्रैफिकिंग की शिकार झारखंड की 26 बालिकाओं को शुक्रवार को मुक्त करा कर रांची वापस लाया गया. भारतीय किसान संघ द्वारा दिल्ली में संचालित ट्रांजिट होम के सहयोग से इन बालिकाओं को गरीब रथ से रांची लाया गया. मुक्त करायी गयीं बच्चियां 12 से 17 आयु वर्ग की हैं. मुक्त करायी गयी बालिकाओं में से कांति कुमारी, विनीता कुमारी, मेरी कुमारी और जिलानी तथा सीता को कुल दो लाख रुपये क्षतिपूर्ति मुआवजे के रूप में दिये गये. इनके नियोजकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया. बालिकाओं में गुमला की आठ, सिमडेगा की पांच, बोकारो की एक, पश्चिमी सिंहभूम की तीन, पूर्वी सिंहभूम की एक, साहेबगंज की चार, लोहरदगा की एक, सरायकेला की एक, गढ़वा की एक एवं रांची की एक बच्ची शामिल हैं. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य संजय मिश्र ने ब