Sunday, 29 December 2024, 9:52:13 am

प्रसिद्ध ब्रांड रेडियेटर कंपनी ,पटना की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हिमानी मिश्रा ने हस्तशिल्प के उत्पादों की ई मार्केटिंग और प्रसार पर प्रभावी रूप से प्रकाश डाला

रिपोर्ट: रमेश पांडे

उद्योग मंत्रालय, बिहार सरकार तथा वस्त्र मंत्रालय केन्द्र सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आज पटना के लीलावती होटल में राज्य में हस्तशिल्प के विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

 

इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य बिहार के शिल्पकारों को आधुनिक सुविधा से लैस कर उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही इस कार्यशाला में हस्तशिल्प कला और इसके उत्पादों के विकास के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रयासों पर भी विस्तृत वार्ता की गई। 

 

इस कार्यशाला के दौरान वहां उपस्थित पटना की प्रसिद्ध डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ’ब्रांड रेडियेटर की संस्थापक तथा प्रबंध निदेशक हिमानी मिश्रा द्वारा राज्य में हस्तशिल्प उत्पादों के विकास के लिए इसके प्रभावी ई मार्केटिंग तथा व्यापक प्रचार प्रसार के आधुनिक तरीकों के विषय पर विस्तार से जानकारी दिया। हिमानी मिश्रा ने कहा कि आज शिल्पियों ,हस्तशिल्प और इसके उत्पादों के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई प्रभावशाली योजनाएं चला रहीं हैं जिससे उनका लोकल उत्पाद विश्वभर में अपनी पहचान और प्रभावी बाजार बना सके ।लेकिन इसके लिए लोकल टू ग्लोबल उद्देश्य से संबंधित सरकार के प्रयासों और योजनाओं की समुचित जानकारी शिल्पियों को होनी जरूरी है तभी इसका फायदा उन्हें मिल पाएगा । इसलिए इन नीतियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार भी जरूरी है । 

  

कार्यशाला में उपस्थित राज्य के शिल्पियों और हस्तशिल्प से जुड़े अन्य लोगों की प्रतिक्रिया और उत्सुकता से जाहिर था कि हिमानी मिश्रा द्वारा दी गयी मह्त्वपूर्ण जानकारी और प्रस्तुति से वे काफी संतुष्ट और प्रभावित थे। 

 

इस कार्यशाला में उपेन्द्र महारथी, शिल्प अनुसंधान केंद्र की अधिकारी पम्मी कुमारी , हर्ष , गोपी साल्वी ,विकास राय सहित जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।


Create Account



Log In Your Account