भारतीय टीम बुधवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी, तो उसका इरादा सीरीज बचाने का होगा। विराट ब्रिगेड इस समय दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 27 फरवरी (बुधवार) को बेंगलुरू में खेला जाएगा|यह मैच भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर किया जाएगा। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कोल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जंपा।