Sunday, 19 January 2025, 4:49:56 pm

अभिनेत्रियों का प्रदर्शन इस वर्ष अभिनेताओं से बेहतर :प्रियंका

रिपोर्ट: साभारः

बॉलीवुड की देशी गर्ल और जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि इस वर्ष अभिनेत्रियों का प्रदर्शन अभिनेताओं से बेहतर रहा है। प्रियंका की इस वर्ष 'गुंडे' और 'मेरीकॉम' जैसी दो सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई हैं। प्रियंका ने कहा कि इस साल होने वाले पुरस्कार समारोहों में अभिनेताओं के बीच प्रदर्शन की टक्कर कम है जबकि अभिनेत्रियों के बीच ज्यादा है। प्रियंका ने कहा कि यदि देंखे तो इस साल अभिनेताओं की बड़ी फिल्में हिट तो हुई हैं लेकिन प्रदर्शन के लिहाज से उनके बीच मुकाबला ज्यादा नहीं है। अभिनेत्रयों के बीच पुरस्कार हासिल करने के लिए कड़ा मुकाबला है। उन्होंने कहा फिल्म 'मैरीकॉम' में मैं, 'हाईवे' से आलिया भट्ट, फिल्म 'क्वीन' से कंगना रणावत हैं, 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी और 'हैदर' में तब्बू रेस में है। प्रियंका ने कहा कि इन फिल्मों में हम सभी ने बड़ी और अच्छी पर्फॉमेंस दी हैं लिहाजा हममें से कोई भी जीत सकता है। यदि पुरस्कार मुझे मिला तो अच्छा है लेकिन बाकी अभिनेत्रियां भी मजबूत दावेदार हैं।


Create Account



Log In Your Account