Sunday, 19 January 2025, 5:13:18 pm

"पीके" पर आमिर खान के समर्थन में आए सलमान

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई। फिल्म "पीके" को लेकर जारी विवाद के बीच अभिनेता सलमान खान आमिर खान समर्थन में उतर आए हैं। सलमान ने फिल्म पर मचे हंगामे पर चिंता जताई है। गौरतलब है कि विश्व हिदू परिषद समेत अन्य संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी ने "पीके" का निर्देशन किया है। इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बीच सलमान खान ने ट्वीट कर सवाल उठाया, "क्या पीके एक उम्दा फिल्म नहीं है?" फिल्म का विरोध कर रहे संगठनों का आरोप है कि इसमें हिदू परंपराओं का मखौल उड़ाया गया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। एक तरफ आमिर खान की फिल्म पीके को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं, दूसरी तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रही है। पीके ने साल खत्म होते-होते 250 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया।250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की सिर्फ दूसरी फिल्म है। कमाल की बात यह है कि 250 करोड़ के पार जाने वाली दोनों ही फिल्में आमिर खान की हैं। पीके से पहले यह कारनामा बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म धूम 3 ने किया था।मंगलवार को पीके ने 8.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ यह कारनामा किया। पीके अब तक 256 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। अब तो सभी की नजर इसी पर टिकी है कि पीके धूम 3 को पछाड़कर 300 करोड़ का आंकड़ा कब छूती है।


Create Account



Log In Your Account