PM मोदी ने किया चुनावी शंखनाद, कहा- मजबूत भारत के सपने से जुड़ा है यह चुनाव

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में हुए सपा-रालोद-बसपा गठबंधन की तुलना शराब से की| उन्‍होंने कहा कि सपा का 'स', रालोद का 'रा' और बसपा का 'ब', मतलब 'सराब'. सपा, बसपा और आरएलडी रूपी ये सराब आपको बर्बाद कर देगी| पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्‍टाचार दो बढ़ावा देने वाले दलों का जो गठबंधन यूपी के अंदर हुआ है वह स्वार्थ हित और सत्ता लोलुपता का परिणाम है| गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान है। 2014 के चुनावों में इन आठों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया का मीडिया जिसे भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जनसैलाब को देख सकता है। भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुके हैं। देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। राहुल गांधी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो बैंक का खाता तक नहीं खुलवा सकता, वह खाते में पैसा क्या डालेगा?

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहुजन समाज पार्टी की बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने आज हाथ मिलाकर जनता को ठगने का काम किया है| जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बन गए हैं. उन्‍होंने कहा कि अभी पिछले चुनाव में यूपी ने 2 लड़कों का खेल देखा और 2 लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई हैं. वो बहुत गजब हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है| एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ ‘‘दागदारों की भरमार’’ है| पीएम मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुकाबला ‘‘एक निर्णायक सरकार और एक अनिर्णायक अतीत के बीच है|’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चौकीदार हूं. चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब होगा. सबका होगा. बारी-बारी से होगा. मैंने जो काम किया है, मैं उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों से भी हिसाब लूंगा| उन्‍होंने कहा कि सिर्फ बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती. सपा-बसपा के शासन की पहचान, यूपी के लोगों को दिया धोखा, उत्तर प्रदेश के लोग भूले नहीं हैं. सपा के शासनकाल में हुए दंगों का दंश आप सभी अभी तक झेल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि सपा के शासन में गन्ना किसानों को अपना ही पैसा पाने के लिए अपमानित होना पड़ता था. सपा सरकार ने गन्ना किसानों का 35 हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया योगी जी के लिए छोड़ दिया था, जिसका अब भुगतान हो चुका है. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए दंगों का दंश पश्चिमी यूपी अभी भी झेल रहा है|

"समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो विकास के हमारे काम से दूर रहा हो। सबका साथ सबका विकास पर ही नए भारत का निर्माण हो रहा है। 11 अप्रैल को जब देश पहला वोट डालेगा, जब पहली बार वोट डालने वाला हमारा युवा तो वो ईवीएम पर कमल का निशान दबाने से पहले विकास की इस कहानी को लेकर जाने वाला है।" 2014 से पहले के भारत से अब के भारत की अगर आप तुलना करेंगे तो पायेंगे कि जब इन महामिलावटी लोगों की सरकार दिल्ली में थी, तब देश में आए दिन बम धमाके होते। ये महामिलाविटी आतंकियों को संरक्षण देते थे। ये आतंकियों की भी जाति और उनकी पहचान देखते थे। उसके आधार पर तय करते थे कि आतंकी को बचाना है या सजा देनी है। मुझे बताया गया है कि यहां मेरठ में जो विरोधी दलों के उम्मीदवार हैं, उन्होंने आतंकियों के लिए करोड़ों रुपए तक के इनाम का ऐलान कर दिया था। महामिलावट के लिए यह लोग किस हद तक जा सकते हैं।


Create Account



Log In Your Account