कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर सीधा प्रहार किया| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा न सिर्फ झूठ बोलते हैं बल्कि नफरत फैलाने वाली राजनीति भी करते हैं| संबोधन के क्रम में राहुल गाँधी ने टीआरएस और भाजपा के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि यहाँ का सीएम न कभी राफेल की बात की और न ही, और न ही कभी चौकीदार चोर है का नारा लगाया| यहाँ बीजेपी से सिर्फ कांग्रेस का मुकाबला है टीआरएस का नहीं| ऐसी स्थिति में अगर आप टीआरएस को वोट देते हैं तो इसका मतलब है कि आप नरेंद्र मोदी और आरएसएस को वोट दे रहे हो| टीआरएस और भाजपा के बीच 'साझेदारी' है, रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथों में है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार (२ अप्रैल) को पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे जिसमें न्यूनतम आय योजना (न्याय) और स्वास्थ्य के अधिकार के साथ किसान की कर्ज माफी तथा दलितों एवं ओबोसी समुदायों के लिए कई प्रमुख वादे हो सकते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक गांधी मंगलवार की दोपहर को घोषणापत्र जारी करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.