इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एशोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उप-मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद आज पहली बार इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन IMPPA का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला जिसमें उन्होंने बिहार सरकार से राज्य में जल्द से जल्द फिल्म नीति को लागू करने और फिल्मों को सब्सिडाइज्ड करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व IMPPA के अध्यक्ष अभय सिन्हा कर रहे थे, जबकि प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ इमप्पा के कार्यकारिणी सदस्य व फ़िल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्जवल भी मौजूद थे।

IMPPA के दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान IMPPA के अध्यक्ष अभय सिन्हा व निशांत उज्जवल ने उनसे बिहार में फिल्मों के विकास और यहां के कलाकारों को उचित मंच प्रदान करने के लिए फिल्म नीति को यथाशीघ्र लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार के भी मौके सृजित होंगे, क्योंकि यहां जब फिल्म में बनने लगेगी, तब बिहार के मनोरम लोकेशन पर शूट करने के लिए बॉलीवुड समेत हर इंडस्ट्री से लोग आएंगे। बिहार के पर्यटन को भी बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा।

इनलोगो ने इस मामले में पड़ोसी राज उत्तर प्रदेश का भी उदाहरण दिया, जहां आज बॉलीवुड से लेकर हर इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक फिल्म में बन रही है। इससे उत्तर प्रदेश की सरकार और वहां के स्थानीय कलाकारों को भी लाभ मिल रहा है। अभय सिन्हा के नेतृत्व वाली IMPPA के प्रतिनिधिमंडल के आग्रह को स्वीकार करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भरोसा दिया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इस मामले में अवश्य कार्यवाही होगी और बिहार के पास भी अपनी फिल्म नीति होगी। उन्होंने IMPPA के सदस्यों को इसका भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर भाजपा कला संस्कृति व फ़िल्म विभाग के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।


Create Account



Log In Your Account