भारत में अब तक कोरोना वायरस के 126 मामले सामने आ चुके हैं. इसके भय से लोग अपने घरों में कैद रहने को विवश हैं| 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है| नित्य नये मरीज चिन्हित किये जा रहे हैं जिसको देखते हुए ऐहतियात के तौर पर अनेक राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहॉल, मॉल, पार्क, जू, म्यूजियम तक को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है| एक जगह लोगों की भीड़ इक्कठी न हो इसके लिए दफ्तरों का काम घर से ही करने पर जोर दिया जा रहा है| कोरोना वायरस के कारण लोगों की दिनचर्या थम सा गया है| बावजूद इसके संसद सत्र की कार्यवाही चल रही है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़ा किया है|
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सचेत एवं जागरूक रहने की हिदायत दी है| कई राज्यों के स्कूल, कॉलेज, अदालत तक बंद कर दिए गये हैं| ऐसी स्थिति में संसद की कार्यवाही जारी रखना खतरे से खाली नहीं है| उन्होंने कहा कि संसद में कुल डेढ़ या दो हजार लोग आते हैं| ऐसी परिस्थिति में संसद की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से स्थगित की जानी चाहिए| कोरोना वायरस का खतरा खत्म होने के बाद आवश्यकतानुरूप फिर बैठक की जा सकती है|
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखकर कोरोना वायरस पर काबू पाए जाने तक संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की है| हालांकि मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई| पीएम मोदी ने साफ किया कि संसद का बजट सत्र जारी रहेगा और 3 अप्रैल तक चलता रहेगा| पीएम मोदी ने बैठक में ये भी कहा कि जिन राज्यों में हम विपक्ष में हैं, वहां पर 15 अप्रैल तक कोई आंदोलन ना करें| अगर जरूरी हो तो ज्ञापन ही दें|