सड़क पर बिखरे 96 करोड़ रुपए, बटोरने को टूटे लोग

रिपोर्ट: साभारः

हांगकांग। मध्यम हांगकांग में रुपयों से भरी वैन से 96 करोड़ 67 लाख 19 हजार 148 रुपए का कैश बॉक्सए गिर गया, जिससे सड़क पर बिखरे रुपयों को बटोरने के लिए लोगों की लाइन लग गई। राहगीर, वाहन चालक रुक-रुक कर पैसे बटोरने के लिए टूट पड़े। इसके चलते मध्यं हांगकांग की व्यिस्तक ग्लू सेस्ट र रोड में ट्रैफिक जाम हो गया। हर कोई अधिक से अधिक नोट बटोरने के लिए टूट पड़ा। व्यपस्त‍ हाईवे पर बैंकनोट हर तरफ बिखरे पड़े थे। हालत यह हो गई कि हथियारों से लैस, हेलमेट और बुलेटप्रूफ वेस्ट़ पहने पुलिसकर्मियों को भारी तादात में मौके पर भेजना पड़ा। हालांकि, अभी तक यह स्पफष्टट नहीं हो सका है कि इनमें से कितने पैसों को पुलिस बचाने में कामयाब रही और कितने नोट लोगों ने अपनी जेब में भर लिए। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यबक्‍ित उन बैंक नोट को जल्दं से जल्दइ वापस कर दे, जो उन्होंकने वाहन की टक्क र के बाद सड़क से बटोरे हैं। वे नोट जिस व्य्क्‍ित के पास पाए जाएंगे, उसे चोरी का आरोपी माना जाएगा। कानूनी विशेषज्ञों ने स्थारनीय मीडिया को बताया कि जिन लोगों के पास वे नोट पाए जाएंगे, उन्हें जेल में 10 साल तक जेल की सजा हो सकती है। पुलिस अधीक्षक वान सियु-हंग ने बताया कि ड्राइवर वैन को उसके गंतव्यी तक लेकर जा रहा था। आधे घंटे की दूरी के बाद वैन का पिछला दरवाजा खुल गया और कैश बॉक्सल नीचे गिर गया। जब गाड़ी अपनी मंजिल पर पहुंची तो पाया गया कि वैन का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। वान ने बताया कि पुलिस जांच के लिए बैंक नोट के सीरियल नंबर का इस्तेखमाल करेगी।


Create Account



Log In Your Account