Saturday, 4 January 2025, 10:37:34 pm

वेंकैया बोले, 'मुझे अब भी आते हैं प्रेम पत्र'

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

नई दिल्ली। बहस-मुबाहिसों से गर्म रहने वाला लोक सभा का माहौल मंगलवार को उस वक्त बहुत हल्का हो गया, जब संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि उनको अब भी प्रेम पत्र आते हैं और उनकी पत्नी इसका बुरा भी नहीं मानतीं। वेंकैया ने इस बात का खुलासा मंगलवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी द्वारा एक गाना सुनाने के बाद किया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी के जानेमाने गायक भी हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष उपबंध) पर बहस में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की खातिर बिल लाने के लिए मैं वेंकैया नायडू से प्यार करता हूं। इसके बाद वे गाना गाने लगे, 'वेंकैयाजी आइ लव यू।' इस पर वेंकैया नायडू, जिनके पास शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार भी है, ने कहा कि मनोज तिवारीजी तो गाना गाने की हद तक चले गए, लेकिन इससे मुझे कोई समस्या नहीं है। मेरी पत्नी को भी इससे कोई गलतफहमी नहीं होगी, क्योंकि कई लोग मुझे अब भी प्यार करते हैं और युवावस्था से ही मुझे प्रेम पत्र लिखते हैं। वेंकैया ने आगे कहा कि लोग उन्हें किसी और कारण से नहीं, बल्कि राजनीतिक और सार्वजनिक गतिविधियों के चलते प्यार करते हैं। मेरी पत्नी अभी दिल्ली में ही हैं और मैं उनसे बता दूंगा कि इनमें एक व्यक्ति और शामिल हो गया है।


Create Account



Log In Your Account