कुशवाहा का भाजपा को 30 नवम्बर अल्टीमेटम, सीटों पर अमित शाह से नहीं सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी से ही बात होगी

रिपोर्ट: इन्द्र मोहन पाण्डेय

पटना. रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कुशवाहा ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बिहार बीजेपी प्रभारी भुपेंद्र यादव से हमारी बात हुई थी। उन्होंने जो प्रस्ताव दिया था वह पार्टी को स्वीकार्य नहीं है। उसे बैठक में रद्द कर दिया गया।

रालोसपा मुखिया और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में सीट शेयरिंग पर बात बनती न देख मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि अब वह इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की जगह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. कुशवाहा ने चेतावनी दी कि अगर सीट शेयरिंग फार्मूले पर सहमति नहीं बनी तो 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार के कथित नीच वाले बयान को लेकर निशाना साधा और कहा कि अब पार्टी ऊंच-नीच विरोध दिवस भी मनाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश  सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल होती जा रही है. मगर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार से अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की.

 


Create Account



Log In Your Account