पटना : उज्ज्वला योजना की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ आजादी के 70 वर्षों बाद भी रसोई का काला धुआं झेलने को विवश देश की करोड़ो गरीब महिलाओं को इससे मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी उज्ज्वला योजना शुरू ने पिछले चंद वर्षों में एलपीजी सुविधा के विस्तार में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है.1 मई, 2016 को लॉन्च होने के बाद यानी तकरीबन चार वर्षों में इस योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है. आज यह इसी योजना का असर है कि देश में साफ ईंधन यानि गैस पर खाना बनाने वाले परिवारों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है और भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता बन गया है.
इस योजना के बाद एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़त हुई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी पहुंच बढ़ने से एलपीजी उपभोग में औसतन 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे 2.25 करोड़ टन के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता बन गया है. इस योजना के कारण आज देश के 97% परिवार रसोई गैस की सुविधा से युक्त हो चुके हैं, जबकि 4 वर्ष यह पहले यह सुविधा केवल 55% परिवारों के पास ही थी. यानि इस योजना के आने के बाद रसोई गैस पर खाना वाले परिवारों की संख्या में रिकॉर्ड 42 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस योजना की अप्रत्याशित लोकप्रियता से उत्साहित केंद्र सरकार अब इसका विस्तार हर घर तक करने की तैयारियों में जुट चुकी है. इसके लिए सरकार इस योजना की पात्रता बढ़ाने की तैयारी कर रही है. अब इस योजना के तहत राशनकार्ड धारियों को भी यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी. सरकार की साफ़ नियत और सही विकास के संकल्प की जीवंत उदाहरण यह योजना आज दुनिया के कई देशों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी है.”