एयर इंडिया ने घरेलू किराये में की 50 फीसद की कटौती

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को अपने किराये में पचास फीसद तक कटौती का ऐलान किया है। नए साल के मौके पर कंपनी ने अब 1557 रुपये के टिकटों की घोषणा की है। कब से कब तक करनी होगी यात्रा ः एयर इंडिया की ओर से यह खास पेशकश 18 जनवरी तक टिकटें बुक कराने वालों के लिए है। शर्त यह है कि इस सेल का फायदा चाहने वाले यात्रियों को 16 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक यात्रा करनी होगी। इसके साथ ही यह ऑफर कुछ खास रूटों के लिए ही है। कैसा होगा किरायाः इस नए ऑफर के तहत यह बताया गया है कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट का किराया जो पहले 6,000-8,000 रुपये तक था, अब घटाकर 2958 रुपये कर दिया गया है। दिल्ली से बंगलुरु का किराया घटाकर 1800 रुपये व दिल्ली-इंदौर का किराया 1558 रुपये कर दिया गया है। बताते हैं कि जनवरी से अप्रैल तक का समय घरेलू उड़ानों के लिए काफी हल्का माना जाता है। इसका मतलब यह है कि इन दिनों कम लोग ही यात्रा करते हैं और इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने लगती हैं। तब जाकर यात्रियों की तादाद बढ़ने लगती है। क्या है जानकारों का कहना ः जानकारों का कहना है कि एयर इंडिया के इस नए ऑफर से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि अब तक किसी अन्य विमानन कंपनी ने इस तरह की कोई पेशकश नहीं की है। वहीं, खबर है कि दो नई एयरलाइंस के बाजार में आने से वैसे भी प्रतिस्पर्धा का नया दौर शुरू हो ही चुका है।


Create Account



Log In Your Account