Friday, 27 December 2024, 6:08:12 pm

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है बिहार का पहला ई-स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप 2023

रिपोर्ट: रमेश पांडे

पटना 09 दिसम्बर 2023 :- दुनियाभर में ई-स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं के बढ़ते आकर्षण को देखते हुए बिहार में पहली बार बिहार के युवाओं के लिए ई-स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है । इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि ई- स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप का आयोजन बिहार में पहली बार किया जा रहा है ताकि बिहार के युवा भी दुनियाभर में तेजी से बढ़ते इस नए खेल में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें । बिहार में इसे प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल करने का निर्णय लिया गया है । इस खेल में भी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए पदक जीतने की पूरी संभावना है , बाकी खेलों में तो हम पूरा प्रयास कर ही रहे हैं इस खेल में भी अगर हमारे युवा पदक जीतने के काबिल बन जाते हैं तो यह राज्य के लिए गर्व की बात होगी क्योंकि पदक आखिर पदक होता है चाहे वो किसी भी खेल में अपने राज्य और देश के लिए जीता जाए । 

उन्होंने कहा कि ई –स्पोर्ट्स को देश में बहु खेलों के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल चुकी है , चीन में हुए इस वर्ष एशियाई खेलों में एक इसे इस वर्ष एक मान्य खेल के रूप में शामिल किया गया था और पूरी संबावन है कि आने वाले ओलंपिक कजेलों में इसे आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया जाएगा । 

 बिहार के निवासी, न्यूनतम 12 से 16 वर्ष आयुवर्ग के लड़के लड़कियों के लिए इस ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसमें अभी चार खेलों जैसे फीफा 23 , रियल क्रिकेट 24 ,ई -चेस और बीजीएमआई खेलों के लिए प्रतियोगिता हो रही है और हर खेल के लिए प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु की सीमा अलग अलग रखी गई है जैसे चेस के लिए 12 वर्ष ,फीफा 23 और रियल क्रिकेट 23 के लिए 13 वर्ष और बीजीएमआई के लिए 16 वर्ष । चेस , रियल क्रिकेट और बीजीएमआई की प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी मगर फीफा 23 खेलने के लिए खेल कॉनसॉल की आवश्यकता होती है इसे ऑनलाइन नहीं खेला जा सकता इसलिए 28 दिसम्बर फाइनल के दिन ही इसकी प्रतियोगिता होगी ।

 

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव ने कहा कि बिहार के युवाओं के लिए पहली ई-स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप 2023 में शामिल होने के लिए प्रतिभागी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सोशल मीडिया साइट्स और इसके वेबसाइट पर उपलब्ध पंजीकरण फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं । इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार बिहार में कराना खेल प्राधिकरण के लिए भी एक चुनौती और अवसर दोनों है और हर खेल की तरह इसको भी सफल बनाने के लिए सरकार के सहयोग और हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं होगी ।

 

बिहार में पहली बार बिहार के युवाओं के लिए ई-स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने इसकी सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।


Create Account



Log In Your Account