कोलकाता में अलंकारी मछलियों पर आयोजित कार्यशाला में बिहार के 12 मत्स्यपालक 

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि0 (कॉफ्फेड) के मीडिया प्रभारी जयशंकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एन0सी0डी0सी0 द्वारा आयोजित अलंकारी मछलियों पर कार्यशाला दिनांक-25.01.2020 को गोल्डन टूलीप होटल, साल्ट लेक सीटी, कोलकाता में आयोजित होने जा रही है जिसमें राज्य के 12(बारह) किसान कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक-सह-फिश्कोफेड, नई दिल्ली के निदेशक ऋषिकेश कश्यप निषाद के नेतृत्व में कार्यशाला में भाग लेने के लिए रवाना हो गये। इस कार्यशाला में राज्य में रंगीन मछलियों के उत्पादन, प्रजनन, वितरण बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। देश के जाने-माने वैज्ञानिक इस कार्यशाला मे भाग ले रहे है।

पटना से कोलकाता रवाना हुआ किसान मत्स्यपालकों का दल  

नरेश कुमार सहनी, चमकलाल सहनी, बजेन्द्र नाथ सिन्हा निदेशक (कॉफ्फेड,पटना), नीलमणि, कृष्णा कुमार, राजेश कुमार सहनी, संजीव कुमार, अरूण कुमार, मनोज कुमार चौधरी, सुजीत कुमार चौधरी, रामवृक्ष चौधरी, आलोक कुमार सिंह एवं नेमचन्द्र केवट

गौरतलब है कि रंगीन मछली उत्पादन के क्षेत्र में बिहार काफी पीछे है, वही पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल सबसे आगे है जिससे पश्चिम बंगाल में रंगीन मछली पालन, प्रजनन, विपणन एवं एक्सपोर्ट के मामले में देश में अव्वल है जबकि संसाधनों एवं रंगीन मछलियों की उपलब्धता के मामलें में बिहार, पश्चिम बंगाल से कई गुणा आगे है।

कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि बिहार में रंगीन मछलियां प्रमुखतया चैर, मौन, झील, आँक्बोलेक, रिभूलेट, डैम, नदियाँ एवं बड़े जलाशयों में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। रंगीन मछली में कोलिसा, चन्ना, पुन्टियस, कार्प एवं मौली की भेराईटी प्रमुख है। रंगीन मछलियों का पालन एवं प्रजनन घर-घर में महिलाएं आसानी से कर सकती है जिसमें राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, नई दिल्ली सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराती है। राज्य सरकार गारंटी लें तो राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम सस्ते दर पर ऋण एवं 25 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध कराती है

ऋषिकेश कश्यप की माने तो बेरोजगारी को दूर करने में रंगीन मछली पालन बेहद कारगर साबित हो रही है। इस अलंकारी मछलियों का पालन, प्रजनन एवं वितरण पश्चिम बंगाल राज्य में बड़े पैमाने पर किसान मछुआरे कर रहे है। बिहार राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि वह आगे बढ़कर किसानों को मदद करें। केन्द्र सरकार के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद रंगीन मछली पालन ईकाई स्थापित करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। इस यूनिट को स्थापित करने में 01 (एक) लाख रूपये की लागत आती है। श्री कश्यप ने राज्य सरकार से 50 प्रतिशत अनुदान देकर हर पंचायत में एक यूनिट स्थापित करने की मांग की है इससे राज्य में अलंकारी मछली उत्पादन में काफी वृद्धि होगी।

श्री कश्यप ने कहा कि रंगीन मछली पालन को लेकर युवा किसानों में काफी उत्साह है। रंगीन मछली पालन से राज्य में बेरोजगारी दूर करने मे भी मदद मिलेगी। एक यूनिट स्थापित करने पर कम से कम दो लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। इसके अलावे दो लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ेगे। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि बहुत कम जगह एवं कम लागत में रंगीन मछली का उत्पादन इकाई शुरू किया जा सकता है। बिहार के लिए सबसे बड़ी सुविधा है कि यहां पर रंगीन मछली बाजार के लिए कोई चिंता की बात नहीं हैं। अभी यहां के बाजार में पश्चिम बंगाल से रंगीन मछली आयात की जा रही है।

 


Create Account



Log In Your Account