ये वो हैं जिनके बारे में लोग जितना सोचते हैं ये उतना ही उन्हें उलझा देते हैं। ये वो हैं जो दिल में आते लेकिन समझ में नहीं। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की जो कि पिछले साल ईद पर अपने फैंस से ना ही ईदी ले पाए और ना ही दे पाए। लेकिन इस साल सलमान खान वापस से अपनी ईदी लेने आ रहे हैं और वो भी किक के साथ। सलमान खान के साथ फिल्म में पहली बार जैकलीन फर्नांडीज और नर्गिस फाखरी भी नज़र आएंगी। हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपनी फिल्मों और अपने फैंस की उम्मीदों पर हर बार खरा उतरने की अपनी ख्वाहिश को लेकर काफी बातें की। पेश है सलमान से हुई बातचीत के कुछ अंश- क्या सिर्फ साजिद की वजह से आपने किक फिल्म के लिए हां की? किक को करने के पीछे साजिद वजह नहीं थे बल्कि वजह थी फिल्म किक, किक की कहानी। अभी तक साजिद नाडियावाला एक बेहतरीन नर्देशक और निर्माता रहे हैं। वो मेरे काफी करीबी दोस्त भी हैं। सोहल, अब्बास हम सभी काफी अच्छे दोस्त हैं। हमें ये स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और हमने फिल्म के लिए हां कह दी। साजिद फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर फिल्म के निर्माण में पूरी तरह से जुड़े हुए थे तो उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया। किक की बात की जाए तो इस टाइटल में किस किक की बात की जा रही है? इस किक का मतलब फुटबॉल किक नहीं है, लात मारने वाला किक नहीं है, मोटर साइकिल की किक नहीं है, ना ही कोई ड्रग्स या दारू के नशे की किक नहीं है। ये किक अच्छा काम करने की किक है। जब हम कुछ अच्छा करते हैं और उससे हमें जो संतुष्टि मिलती है तो उससे मिलने वाली किक है ये। किक में आपके गाये गाने काफी हिट हो रहे हैं, कैसा लग रहा है आपको? मैंने फिल्म की शूटिंग के बीच बीच में रियाज करके गानों को शूट किया। मैंने हेलो ब्रदर और वांटेड में भी गाना गाया था। हेलो ब्रदर का भी गाना काफी हिट हुआ था वो बात अलग है कि हो सकता है उस वक्त लोगों को मेरी आवाज पसंद नहीं आई थी। इस बार पसंद आया है। क्या गाना गाना आपका शौक है या फिर सिर्फ फिल्म के निर्देशक के कहने पर आपने गानों की रिकॉर्डिंग की है? जब कोई मुझसे कुछ करने को कहता है तो मैं वो दिल से नहीं कर पाता। जब तक मेरा दिल मुझे नहीं कहता कि ये करना चाहिए तब तक मैं वो चीज नहीं कर पाता। लेकिन जब मैं अकेले गाता हूं, जैसे ईवेंट्स वगैरह में गाता हूं तो उस समय मैं काफी इंज्वॉय करता हूं। अब मैंने कोई ट्रेनिंग तो ली नहीं है कि मैं गाना गाऊं। मुझे तो सारेगामा तक नहीं पता है। सुर तक का कुछ पता नहीं। वाजिद मेरे सामने गाते थे और मैं उन्हें कॉपी करता था। किक के गानों में बेहतरीन तालमेल है क्योंकि हिमेश का गाना है और वाजिद ने मुझे सिखाया है, मीत ब्रदर्स का गाना है और वाजिद मेरे गुरु बने हैं। चूंकि वाजिद की भी अपनी स्टाइल है गाना गाने की तो मैं वाजिद को भी कॉपी नहीं कर सकता था। मुझे खुद का स्टाइल डालना था। थोड़ा मुश्किल था लेकिन मैंने आखिर गा लिया। गाना रिकॉर्ड करने के बाद आपने जब खुद अपना गाना सुना तो कैसा महसूस हुआ आपको? क्या आगे भी आप यूं ही अपनी फिल्मों में गाने गाते रहेंगे? गाना रिकॉर्ड होने के बाद जब मैं सुनता था तो महसूस होता था कि ये कितना बेकार है। लेकिन कंपोजर कहते थे बेहतरीन है, क्या गाया है। मुझे ताज्जुब होता था। फिर पता चला कि असल में अभी इस गानो को अलग अलग प्रोसेस होकर निकलना है। जब गाना बन जाएगा तो गाना 70 प्रतिशत बेहतर हो जाएगा। हालांकि प्रोफेशनल सिंगर्स के गानों को परफेक्ट करने में 1-2 घंटे लगते हैं मेरे गानो को परफेक्ट बनाने में 2-3 दिन लगते हैं। मैं गाने गाता रहूंगा जब तक कि दर्शक खुद नहीं कहते कि बस करो। खबर है कि पहले सोनू निगम ने ये गाना गाया था और उसके बाद आपसे डबिंग कराई गयी।? सोनू ने पहले ये गाना गाया था लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। उसके बाद मोहित चौहान ने इसे गाया जो कि बहुत ही बेहतरीन था वो एक बहुत अच्छे सिंगर हैं। लेकिन फिर उन्हें कुछ अलग आवाज चाहिए थी। तो उन्होंने मुझसे कहा और जब मैंने गाया तो उन्हें पसंद आया। इस तरह मैंने ये गाना गाया।