कानूनी दांव-पेंच में उलझकर निर्भया केस के दोषियों की फिर टली फांसी

रिपोर्ट: शिलनिधि

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के सभी दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगा दी गई है|  सभी चारो दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होने वाली थी जो क़ानूनी दांव-पेंच के बीच अब एक बार फिर अगले आदेश तक टल गई है| इससे पहले 22 जनवरी की सुबह 7 बजे दोषियों को फांसी देने की तारीख तय थी|

पटियाला हाउस कोर्ट का यह आदेश 31 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे के करीब आया है| कोर्ट की ओर से शाम को नए आदेश की कॉपी दी गई| अदालत का यह फैसला आने से पांच घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पवन गुप्ता के नाबालिग होने की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया| दोषी पवन गुप्ता के पास अभी क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका जैसे दोनों विकल्प बचे हैं| वही निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषी विनय की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील ने डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग की| तिहाड़ जेल प्रशासन ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि विनय की दया याचिका लंबित है| ऐसी स्थिति में डेथ वारंट को रद्द करने की याचिका प्री मेच्योर है|

वहीं फांसी टलने की खबर मिलते ही निर्भया की मां आशा देवी रोने लगीं.  उन्होंने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चुनौती दी है कि दोषियों को कभी मौत की सजा नहीं होगी. मेरी लड़ाई जारी रहेगी. सरकार को दोषियों को फांसी पर लटकाना ही पड़ेगा.

 


Create Account



Log In Your Account