बढ़-चढ़ कर लगी बोली, पर तीसरी बार में गेल को मिला खरीददार

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

बेंगलुरु-  इंडियन प्रीमियर लीग 11 के लिए बेंगलुरु में दो दिनों तक चले इस नीलामी में 8 फ्रेंचाइजों ने मिलकर करीब 432 करोड़ रुपये खर्च करके 169 प्लेयर्स को खरीदा| आईपीएल- 11 में सबसे महंगे खिलाफ बेन स्‍टोक्‍स रहे, जबकि दूसरे नंबर पर जयदेव उनादकट रहे| नीलामी में राजस्‍थान ने बेन स्‍टोक्‍स को सबसे अधिक 12.5 करोड़ में खरीदा वहीं दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 11.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदकर इतिहास रच डाला| हालांकि इसमें राजस्थान रायल्स ने बढ़-चढ़ कर बोली लगायी. 

किंग्स इलेवन और राजस्थान रायल्स के पास खर्च करने के लिये अधिक धनराशि थी क्योंकि उन्होंने केवल एक खिलाड़ी रिटेन किया था| इन दोनों ने दूसरे दिन भी मोटी धनराशि खर्च की. रायल्स को सोच समझकर खर्चा करने के लिये जाना जाता है लेकिन नीलामी के दूसरे दिन उसने अपना खजाना खोला तथा कर्नाटक के आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भी 6.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. नादकट नीलामी में अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये थे लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चली बोली के कारण उनकी कीमत 11.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी. यह अलग बात है कि आखिर में राजस्थान रायल्स उन्हें खरीदने में सफल रहा. उनादकट को टी20 की उनकी विशेषज्ञता के कारण इतनी अधिक धनराशि मिली. पिछले सत्र में उन्होंने राइजिंग सुपरजाइंट की तरफ से 13.41 की औसत से 24 विकेट लिये थे.

आईपीएल नीलामी में इस बार सबसे खराब हालत क्रिस गेल के साथ हुआ. डेढ़ दिनों तक उन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला, लेकिन आखिरी छण में उन्‍हें प्रीति जिंटा ने अपनी टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए दो करोड़ में खरीदा और इस तरह इस तूफानी बल्‍लेबाज की लाज बच गयी. गेल ने अपना आधार मूल्‍य दो करोड़ ही रखा था. भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रायल्स ने आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन 11.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ पर 7.2 करोड़ रुपये खर्च किये. उनादकट और टाइ को जहां मोटी रकम मिली वहीं 17 वर्षीय संदीप लैमिचाने आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. अफगानिस्तान के लिये भी अच्छी खबर रही. पहले दिन उसके लेग स्पिनर राशिद खान को नौ करोड़ रुपये मिले थे वहीं आज एक अन्य स्पिनर 16 वर्षीय मुजीब जादरान को किंग्स इलेवन ने चार करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. 

रायल्स ने शनिवार को भी सबसे अधिक कीमत देकर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को खरीदा था. उसने स्टोक्स पर 12.50 करोड़ रुपये खर्च किये थे. जो अन्य खिलाड़ी महंगे बिके उनमें गौतम भी शामिल हैं. उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपये था लेकिन उन्हें 31 गुणा अधिक कीमत मिली. टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों चाहे वह तेज गेंदबाज हों या स्पिनरों का चयन किया. गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा तीन करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े. किंग्स इलेवन पंजाब ने राइट टू मैच का उपयोग करके मोहित शर्मा को 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया.

 

 

 


Create Account



Log In Your Account