BCCI से हो सकती है 'त्रिमूर्ति' अमिताभ, अनिरूद्ध और खन्‍ना की छुट्टी

रिपोर्ट: indramohan

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति की मुंबई में हुई बैठक में तीन मौजूदा मानद पदाधिकारियों के भविष्य और इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान महिला टी20 प्रदर्शनी मैच पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई| संभावना  जतायी जा रही है कि समिति अगली स्थिति रिपोर्ट पर भी चर्चा कर सकती है जिसे वह सुप्रीम कोर्ट को सौंपने की योजना बना रही है| चर्चा के मुताबिक़  के सीओए तीन मुख्य पदाधिकारियों के खिलाफ कुछ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी का नाम शामिल हैं|

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, संभावना है कि सीओए तीनों को उनके पद से हटाने की सिफारिश कर सकती है क्योंकि ये सभी तीन साल का अपना कुल कार्यकाल पूरा कर चुके हैं- खन्ना उपाध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में, अनिरूद्ध कोषाध्यक्ष और अमिताभ संयुक्त सचिव और कार्यवाहक सचिव के रूप में|

सीओए और पदाधिकारियों के बीच पिछले कुछ समय में काम करने के रिश्तों में काफी दरार आ गई है और दोनों के बीच में बिलकुल भी आपसी विश्वास और सम्मान नहीं है. पता चला है कि क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम, आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन और सीएफओ संतोष रांगनेकर को भी आईपीएल टीम मालिकों की वित्तीय कार्यशाला और अन्य रुपरेखा पर चर्चा के लिए बैठक में हिस्सा लेने को कहा जा सकता है.


Create Account



Log In Your Account